बड़ी खबर राजनीति

सेना के बारे में गलत टिप्पणी करना कांग्रेस की रणनीति, पटना में राहुल गांधी पर जमकर बरसे रविशंकर

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Senior leader Ravi Shankar Prasad) ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राजनीतिक सत्ता गंवाने पर ‘तल्खी’ (कड़वाहट) रखी और इसे छिपाने के लिए ‘भारत जोड़ो यात्रा’(‘Bharat Jodo Yatra’ ) के दौरान ‘मोहब्बत’ की बात कर रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने देर शाम पटना में एक संवाददाता सम्मेलन (press conference) में परोक्ष रूप से कन्हैया कुमार जैसे नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘जिन लोगों के मन में भारत के लिए ‘नफरत’ है, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में देश-विरोधी नारे लगाए थे, उन्होंने ‘‘मोहब्बत का पैगाम’’ देने की बात की।

प्रसाद ने कहा कि मैं अगले सप्ताह होने वाले नगर निकाय चुनाव के सिलसिले में पटना आया हूं। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हिंदू आस्था और ‘‘सनातन चेतना’’ का अनादर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसे सरदार पटेल की सक्रिय भागीदारी की जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई “अस्वीकृति” के रूप में देखा जा सकता है। जब जवाहरलाल नेहरू ने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार और तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद द्वारा इसके उद्घाटन में सरदार पटेल की सक्रिय भागीदारी को अस्वीकार कर दिया था।


सेना के बारे में घृणित टिप्पणी करना कांग्रेस की रणनीति
भाजपा नेता राहुल गांधी के भारतीय क्षेत्र पर चीनी कब्जे के बार-बार उल्लेख पर भी भड़के और कहा कि उन्हें यह याद रखना अच्छा होगा कि इसे 1962 में छीन लिया गया था, जब उनके नाना नेहरू देश के प्रधानमंत्री थे। रविशंकर प्रसाद ने भारतीय सेना को लेकर राहुल गांधी के हालिया बयानों पर निशाना साधते हुए कि कहा कि सेना के बारे में “घृणित टिप्पणी” करना कांग्रेस की रणनीति है।

राहुल गांधी की ‘मेड इन इंडिया’ टिप्पणी पर किया पलटवार
राहुल गांधी की ‘मेड इन इंडिया’ टिप्पणी पर पलटवार करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के आह्वान के परिणामस्वरूप ऐपल और सैमसंग के फोन देश में निर्मित और निर्यात किए जा रहे हैं। प्रसाद ने कहा कि भारत मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है। आईटी और दूरसंचार विभाग के पूर्व मंत्री के रूप में मुझे चीन में स्थित लगभग एक दर्जन कारखानों को भारत में स्थानांतरित करने का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। राहुल गांधी ने कहा था कि भारत को “चीन में निर्मित” सेलफोन को “भारत में निर्मित” करने की आवश्यकता है।

प्रसाद ने कथित बोफोर्स घोटाले के प्रत्यक्ष संदर्भ में कहा कि राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि जब उनकी कांग्रेस ने देश पर शासन किया था, तब हमारे सशस्त्र बलों के पास बुलेट-प्रूफ जैकेट नहीं थे। हथियारों आदि की खरीद भ्रष्टाचार में फंसी हुई थी। इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल की एक कुख्यात घटना के परोक्ष संदर्भ में प्रसाद ने कहा कि यह कांग्रेस शासन के दौरान हुआ, जब देश ने सबसे खराब प्रकार के क्रोनी पूंजीवाद को देखा। उस समय एक फोन कॉल के आधार पर ऋण की मंजूरी मिल जाती थी।

राहुल गांधी के सीने में ‘तल्खी’ है और वे ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं: रविशंकर
प्रसाद ने कहा कि तथ्य यह है कि, राहुल गांधी अपने सीने में ‘तल्खी’ लिए हुए ‘मोहब्बत’ की बात करते रहते हैं। उन्हें इस बात की तल्खी है कि लोग अब उन्हें वोट नहीं देते। क्या हम इसके लिए दोषी हैं? लगातार 27 वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद गुजरात में भाजपा ने भारी जीत दर्ज की। कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में किसी तरह सत्ता में आई क्योंकि यहं हर पांच साल में शासन बदलने का चलन रहा है। लेकिन वे 2024 के लोकसभा चुनावों में एक और हार की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी को सलाह दूंगा कि वह अपने राजनीतिक भाग्य में गिरावट पर कड़वाहट बंद करें।

Share:

Next Post

10 लाख जीव-जंतुओं की प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर, जाने क्‍या है इसके पीछे की वजह ?

Sun Dec 25 , 2022
नई दिल्‍ली । दुनिया भर के वैज्ञानिकों (scientists) ने 19 दिसंबर 2022 को यह फैसला किया है कि वो प्रकृति और जीव-जंतुओं (nature and animals) के संरक्षण के लिए आगे बढ़कर और ज्यादा काम करेंगे. क्योंकि पिछले एक करोड़ साल में जो नहीं हुआ, वो अब हो रहा है. इस समय 10 लाख से ज्यादा […]