भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रेम प्रसंग में नाकाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाई

  • प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने की जानकारी मिलने के बाद से था दुखी

भोपाल। सागर अभीनव हाईट्स मिसरोद में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र ने रविवार को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि उसके परिजनों ने पुलिस को प्रेम प्रसंग में नाकाम होकर जान देने की बात बताई है। उसकी प्रेमिका की शादी अन्य लड़के से तय हो गई है। इसके बाद से ही युवक दुखी था। मामले में मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।



एएसआई शिवबाबू त्रिपाठी ने बताया कि सूरज साहू पिता राजकुमार साहू (24) मूलत: गांव अल्हाड़ी, थाना बिछुआ, जिला छिंदवाड़ा का रहने वाला था। वह अपने भाई आशीष साहू और भाभी के साथ सागर अभिनव हाइट्स में किराए के फ्लैट में रहता था। सूरज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, जबकि बड़ा भाई आशीष सिविल इंजीनियर है और प्राइवेट कंपनी में काम करता है। अशीष ने पुलिस को बताया कि उनके चाचा रूपेश साहू और चाची भी उनकी ही मल्टी के फ्लैट में किराए से रहते हैं। रविवार को जरूरी काम होने के कारण आशीष ऑफि स चला गया था। घर में सूरज और उसकी भाभी थी। भाभी ने दोपहर में काम किया और अपने कमरे में सो गई। शाम करीब पांच बजे नींद खुली तो उन्होंने चाय बनाई और चाय लेकर सूरज के कमरे तक पहुंची। इस दौरान पता चला कि सूरज का कमरा अंदर से बंद है। उन्होंने काफ ी कॉल किए लेकिन कॉल रीसिव नहीं हुई। घटना की जानकारी उन्होंने चाचा और चाची को दी। इधर आशीष को भी सूरज द्वारा दरवाजा नहीं खोलने की जानकारी मिल गई थी। वह भी घर पहुंच गया था। अनहोनी की आशंका होने पर दरवाजा तोड़ा गया तो सूरज का शव फ ांसी के फं दे पर लटका था।

जहरीला पदार्थ खाकर युवती ने की आत्महत्या
बैरसिया थाना क्षेत्र स्थित गांव मंशापुरम में युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां इलाज के दौरान कल शाम युवती की मौत हो गई। थाना प्रभारी केएन भारद्वाज ने बताया कि लीलाबाई पिता परूल बंजारा (18) गांव मंशापुरम बैरसिया में रहती थी। गत 17 जनवरी को उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे इलाज के लिए करोंद स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां लीलाबाई ने इलाज के दौरान रविवार शाम दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि परिजन के बयान दर्ज नहीं होने से आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हो सका है।

Share:

Next Post

भाजपा के बूथ विस्तार की तर्ज पर सदस्यता अभियान चलाएगी कांग्रेस

Mon Feb 21 , 2022
भोपाल। मप्र भाजपा ने हाल ही में बूथ विस्तारक अभियान चलाकर बूथ स्तर के सदस्यों का डिजिटल डाटा तैयार किया है। अब इसी तरह पर कांग्रेस भी कार्यकर्ताओं का डिजिटल डाटा तैयार करने जा रही है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, आईटी एवं जिला प्रभारियों की बैठक ली है। […]