देश

केरल में चाय पीते समय बुजुर्ग के जेब में अचानक मोबाइल ब्‍लास्‍ट

त्रिशूर (Thrissur)। केरल के त्रिशूर जिले (Thrissur district of Kerala) में एक व्‍यक्ति के जेब में अचानक मोबाइल ब्‍लास्‍ट (mobile blast) होने की घटना सामने आई है। बताया जहा रहा है कि बुजुर्ग की कमीज की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक फट (mobile phone suddenly exploded) गया और उसमें अचानक आग लग लगी, हालांकि 76 वर्षीय बुजुर्ग झुलसने से बाल-बाल बच गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दरअसल, राज्य में एक महीने से भी कम समय में हुई मोबाइल फोन के अचानक फटने की यह तीसरी घटना है। आज की घटना उस समय हुई जब व्यक्ति मारोटिचल इलाके में एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई टीवी चैनलों में भी इस घटना का वीडियो चलाया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स दुकान में एक टेबल पर बैठा है. वह चाय पी रहा है और कुछ खा रहा है, तभी उसकी शर्ट की जेब में रखा फोन आवाज के साथ फट जाता है और आग लग जाती है। इस घटना से शख्स डर जाता है और खड़े होकर मोबाइल को अलग करने की कोशिश करता है. किसी तरह उसने जेब से फोन को हटाया. इसके बाद वहां मौजूद शख्स ने पानी डालकर आग को बुझाया!

 

1,000 रुपये में मोबाइल खरीदा
ओल्लूर पुलिस थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है. व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने एक साल पहले 1,000 रुपये में मोबाइल खरीदा था और यह एक फीचर फोन था. उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अभी तक डिवाइस में कोई समस्या नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते कोझिकोड शहर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां पैंट की जेब में रखा एक मोबाइल फोन फट जाने से एक व्यक्ति झुलस गया था। इससे पहले, 24 अप्रैल को, त्रिशूर की रहने वाली एक आठ वर्षीय लड़की की मोबाइल फोन का उपयोग करने के बाद विस्फोट होने से मौत हो गयी थी।

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के साथ द केरल स्टोरी देखना चाहते हैं विपुल शाह, हाथ जोड़कर किया आग्रह

Fri May 19 , 2023
मुंबई: इस साल की अभी तक रिलीज हुई फिल्मों में मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म बनकर उभरी ‘द केरल स्टोरी’ की चर्चा बंद होने का नाम नहीं ले रही है। केरल में हुए सामूहिक धर्मांतरण पर आधारित इस फिल्म पर रिलीज से पहले ही विवाद चल रहा है। रिलीज के इतने दिनों बाद भी यह विवाद खत्म […]