रियो डी जेनेरियो। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को ब्राजील (Brazil) के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में घुसने की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति ने खुद को बम (bomb) से उड़ा लिया। गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब ब्राजील में जी20 सम्मेलन (G20 Summit) की तैयारी अंतिम चरण में चल रही हैं। जिसमें दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेता शिरकत करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी जल्द ही ब्राजील की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं।
मृतक की अभी तक नहीं हुई है पहचान
न्यायालय ने एक बयान में कहा कि जब विस्फोट हुए, तब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने अपना पूर्ण सत्र समाप्त किया था और उन्हें तुरंत सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। संघीय जिला की उप-गवर्नर सेलिना लियो ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में घुसने की कोशिश करने के दौरान खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया। उन्होंने कहा कि उसके पास एक कार थी, जिसमें एक और विस्फोट हुआ। लियो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह किसी ‘अकेले हमलावर’ का काम था। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved