
उज्जैन: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) बुधवार दोपहर धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujain) पहुंचे. उज्जैन आगमन के साथ ही उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) में भगवान बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. अभिनेता ने जलद्वार से मंदिर में प्रवेश कर विधिविधान से भगवान महाकाल का पूजन किया और परिवार, मित्रों के साथ-साथ देशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
दर्शन के बाद सुनील शेट्टी नंदी मंडपम में लगभग दस मिनट तक शांत भाव से बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान करते नजर आए. इस दौरान मंदिर परिसर में पूरी तरह श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला. अभिनेता ने ध्यान के बाद भगवान महाकाल से आशीर्वाद लेकर मंदिर परिसर में कुछ समय बिताया.

मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि नए साल में वे सभी के लिए स्वास्थ्य, खुशहाली और सफलता की कामना लेकर बाबा महाकाल के दरबार में आए हैं. उन्होंने कहा कि मां से लेकर बच्चे, पोती, पूरा परिवार और मित्र सभी के लिए उन्होंने बाबा से आशीर्वाद मांगा है.
उन्होंने यह भी कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति मिलती है. अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बात करते हुए सुनील शेट्टी ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर-2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, जो देश के शहीद जवानों के जीवन और बलिदान पर आधारित है.
यह फिल्म देश के शहीद जवानों के जीवन और बलिदान पर आधारित है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी और सफल होगी. खास बात यह रही कि इस फिल्म में उनके बेटे ने भी काम किया है, जिसके लिए उन्होंने बाबा महाकाल से विशेष आशीर्वाद मांगा है.
दर्शन के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक श्री एस.एन. सोनी एवं श्रीमती सिम्मी यादव द्वारा अभिनेता श्री सुनील शेट्टी जी का स्वागत एवं सम्मान किया गया. आम श्रद्धालुओं के लिए आज का दिन और ज्यादा खास हो गया. महाकाल के दर्शन के साथ उन्हें फ़िल्म दुनिया के अभिनेता सुनील शेट्टी मंदिर मे दिख गए. जैसे ही फैंस ने मंदिर में उन्हें देखा सेल्फी लेने वाले फैंस की भीड़ जमा हो गई.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved