बड़ी खबर

असम-मेघालय सीमा समझौते पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, CJI ने हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

नई दिल्ली: असम-मेघालय सीमा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. इस मामले पर चीफ जस्टिस की बेंच सुनवाई कर रही है. पहले दिन की सुनवाई में कोर्ट ने हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी, जिसमें सरकार द्वारा तैयार एमओयू पर रोक का आदेश जारी किया गया था. असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद मामले पर एमओयू पर हाईकोर्ट के रोक लगाने के मामले को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस के सामने उठाया. चीफ जस्टिस ने आश्चर्य जाहिर करते हुए पूछा कि हाईकोर्ट ने एमओयू पर रोक लगा दी है? तो आप कॉपी दें हम मेंशनिग के बाद मामले की सुनवाई करेंगे.

दो पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद को लेकर दायर याचिका में दावा किया गया है कि यह संविधान की छठी अनुसूची के प्रावधानों का उल्लंघन करता है, जो आदिवासी क्षेत्रों के प्रशासन के लिए विशेष प्रावधानों से संबंधित है. हाल ही में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मार्च में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें 12 विवादित स्थानों में से कम से कम छह में सीमा का सीमांकन किया था, जिसकी वजह से अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था.


हाई कोर्ट ने एमओयू पर रोक लगाई
सीजेआई ने एसजी से पूछा हाईकोर्ट में एमओयू को किसने चुनौती दी थी. एसजी ने कहा कि कुछ नागरिकों ने, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. एसजी ने कहा कि कोई सीमांकन नहीं किया गया है. बस एमओयू के तहत सब राजनीतिक फैसले लिए गए थे. याचिकाकर्ता की ओर से वकील ने कहा कि एमओयू संसद के अनुच्छेद 3 के अनुरूप नहीं है, जिसमें राज्यों की सीमा को लेकर प्रक्रिया और नियम हैं. ऐसे में एओयू पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई.

अब हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि 12 क्षेत्रों में कोई सीमांकन दोनों राज्यों में नहीं है. एमओयू में तय किया गया कि विमर्श किया जाएगा. यह एमओयू में 6 क्षेत्रों के लिए किया गया, लेकिन बाकी 6 पर कोई बात नहीं हुई, जहां विकास की ज्यादा आवश्यकता है. वकील ने कहा कि यह एक संवैधानिक मामला है. सीजेआई ने पूछा आखिर हाईकोर्ट ने रोक का आदेश कैसे दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाते हैं.

Share:

Next Post

रॉन्ग नंबर वाले से हुआ महिला को प्यार, पति बच्चे छोड़ हुई फरार

Fri Jan 6 , 2023
पलामू: मोबाइल फोन पर आए एक रॉग नंबर से कॉल से शुरू हुआ बातों का सिलसिला इस कदर मधुर हो गया कि अजनबी युवक के प्यार में पागल हुई विवाहिता सारे मर्यादा लोक लाज भूलकर अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई. रॉन्ग नंबर से शुरू हुए इस […]