क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

सस्पेंड होमगार्ड कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जबलपुर। खमरिया थानांतर्गत (under khamaria police station) ग्राम घाना के गोकुलनगरी निवासी सस्पेंड होमगार्ड कर्मी (suspended home guard personnel) ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण को जाँच में लिया है।



खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पाण्डेय ने बताया कि ग्राम घाना के गोकुलनगरी निवासी राजकुमार पासी (38) होमगार्ड कर्मी था। जो जबलपुर में ही पदस्थ था और सस्पेंड होने के कारण तनाव में था। रविवार रात उसके घर में परिवार के सदस्य नहीं थे। तभी होमगार्ड कर्मी ने दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली।

पड़ोसियों की सूचना पर परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर राजकुमार को फंदे से उतारा तब तक होमगार्ड कर्मी की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आत्महत्या का मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

 बिजली उपभोक्ताओं के सेवा शुल्क में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Mon Jun 6 , 2022
जबलपुर। मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी (Madhya Pradesh Electricity Distribution Company) ने उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका दिया गया है। बिजली कंपनियों की मांग पर नियामक आयोग ने नए कनेक्शन, लोड बढ़ाने, मीटर टेस्टिंग, नाम परिवर्तन जैसी सुविधाओं का शुल्क 70 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई […]