खेल

T20 World Cup: वार्म मैच में भारत की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया

दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया ने पहले वार्म अप मैच (Warm-up Match) में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 188/5 का स्कोर बनाया था। टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो (49) टॉप स्कोरर रहे, जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी के खाते में 3 विकेट आई। 189 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की जीत में ईशान किशन ने शानदार बैटिंग करते हुए 70 रनों की पारी खेली। केएल राहुल के बल्ले से भी 51 रन देखने को मिले।


टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले वॉर्म-अप मैच (Warm-up Match) में विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फिल्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाये। ओपनिंग करने उतरे जेसन रॉय और जॉस बटलर ने तेज शुरुआत की, लेकिन मोहम्मद शमी ने इन्हें टिकने नहीं दिया और जल्दी पैवेलियन भेज दिया। डेविड मलान भी 18 रनों के निजी स्कोर पर दीपक चाहर का शिकार बन गये। लेकिन इसके बाद उतरे जॉनी बेयरस्टो और लिंविग्स्टन ने टिककर बल्लेबाजी की। बेयरस्टॉ ने 36 गेंदों में 49 रन बनाये, जबकि लिविंग्स्टन ने 20 गेंदों में 30 रन बनाये। आखिर में मोईन अली ने 20 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाये टीम का स्कोर 188 तक पहुंचा दिया। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं बुमराह ने भी 4 ओवरों में केवल 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवरों में 54 रन दिये और कोई विकेट हासिल नहीं किया।

Share:

Next Post

देश का exports 40.5 फीसदी बढ़कर 15.13 अरब डॉलर पर

Tue Oct 19 , 2021
– अक्टूबर के पहले पखवाड़े में निर्यात में 40.5 फीसदी उछाल नई दिल्ली। निर्यात (exports) के मोर्चे पर अच्छी खबर है। देश का निर्यात (country’s exports) एक से 14 अक्टूबर, 2021 के दौरान 40.5 फीसदी बढ़कर 15.13 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने सोमवार को इससे संबंधित प्रारंभिक […]