img-fluid

अजय देवगन के पापा बनने पर हैरान थीं तब्बू, अजय की बेटी न्यासा को देख आ गए थे आंसू

  • February 16, 2025

    मुंबई। बॉलीबुड अभिनेत्री तब्बू (Tabu) और अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) एक-दूसरे के दोस्त हैं और दोनों जब भी स्क्रीन पर साथ में आए हैं तो दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई है। तब्बू, अजय ((Tabu-Ajay Devgan)) के साथ-साथ उनके परिवार के भी करीब हैं।

    अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी हिट रही है। दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और सालों से एक-दूसरे के साथ काम करते आ रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तब्बू वह पल याद करती हैं जब उन्होंने पहली बार अजय और काजोल की बेटी नायसा देवगन से मुलाकात की थी। तब्बू ने बताया कि वह काफी इमोशनल हो गई थीं और आंखों में आंसू तक आ गए थे।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Tabu (@tabutiful)


    अजय के पापा बनने पर हैरान थीं तब्बू
    तब्बू फैन क्लब ने यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस नायसा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, ”अजय की शादी हुई थी और उसकी बेटी हुई थी। मुझे लगा कि ये बाप बन गया है? मैं इस बात को कभी स्वीकार नहीं कर पाई।” उन्होंने आगे कहा कि और फिर मैंने नायसा को देखा था फना की शूटिंग में। वो आई थी। बहुत छोटी थी वो और मुझे उसे देखकर आंखों में आंसू आ गए थे कि ओह माय गॉड, यह मेरी दोस्त की बेटी है।



    न्यासा, अजय की कार्बन कॉपी
    एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उसकी मम्मी (काजोल) उसके साथ थीं। तब्बू की मां ने कहा कि नायसा अजय देवगन की पूरी कार्बन कॉपी है। तब्बू ने बताया ये जैसे चलती है, जैसे बात करती है तो मां ने कहा कि ये तो उसकी कार्बन कॉपी है। बता दें कि फना फिल्म में काजोल और आमिर खान थे और यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। नायसा का जन्म अप्रैल, 2003 में हुआ। जब तब्बू ने सेट पर नायसा से मुलाकात की तो उस समय वह सिर्फ तीन साल की ही थी।

    अजय-तब्बू की फिल्में
    तब्बू और अजय देवगन बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों 1994 में आई विजयपथ, 2015 में आई दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, दृश्यम 2, औरों में कहां दम था समेत कई फिल्में एक साथ कर चुके हैं। इसमें कई फिल्में हिट रहीं। वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था कि वह अजय को तब से जानती हैं जब वह 12 या 13 साल के थे। वह उनके भाई के बचपन के दोस्त थे।

    Share:

    भूख नहीं लगना भी है एक बड़ी बीमारी, जानिए क्या हैं इसके लक्षण और उपचार?

    Sun Feb 16 , 2025
    नई दिल्ली (New Delhi)। अक्सर हमने बच्चों या फिर बड़े उनके मुंह से सुना है कि भूख नहीं लगी. दरअसल ‘एनोरेक्सिया’ को भूख की कमी (Lack Of Appetite) के रूप में देखा जाता है. अगर नार्मल भूख की कमी हो तो ठीक है लेकिन अगर ये कमी ‘ईटिंग डिसऑर्डर’ में बदलती है तो फिर इसको ‘एनोरेक्सिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved