भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

35 करोड़ में बिकने वालों से पहले हिस्सा लें, फिर वोट डालें

  • दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, भाजपा ने दर्ज कराया मामला

भोपाल। उपचुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के एक ट्वीट ने सियासत में वबाल मच गया है। उन्होंने ट्वीटर एवं फेसबुक पर लिखा कि 30-35 करोड़ रुपए लेकर कांग्रेस से गद्दारी कर बिकने वालों से जनता अपना हिस्सा ले, तब वोट डाले। जब तक हिस्सा न मिले, तब तक वोट न करें। दिग्विजय ने एक फोटो भी अपलोड किया है। जिसको लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग और सायबर क्राइम में दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानीए प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि हमने सभी प्रत्याशियों से व्यक्तिगत मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने को कहा है। यह प्रक्रिया एक दो दिन में पूरी हो जाएगी। इस पर दिग्विजय ने कहा कि चुनाव आयोग मुझे नोटिस देगा तो मैं जबाव दूंगा। साथ ही जो एफआईआर और व्यक्तिगत मुकदमे की बात है तो मैं लड़ाई लडूंगा। भाजपा ने शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह नेे अधिकृत फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाली गई है, जिसमें आगामी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों के नाम तथा फोटो प्रकाशित कर उन पर ‘सोल्ड आउटÓ की सील लगाई गई है। उसका शीर्षक ‘मासूम जनता के वोट बेचने वाले विधायक हेतु गद्दार रेट कार्डÓ लिखा गया है। सभी प्रत्याशियों के साथ उनके विधानसभा क्षेत्र का नाम, अंतिम चुनाव में प्राप्त वोटों की संख्या तथा कुल नोट 35 करोड़ आदि लिखा गया है। शिकायत में कहा है कि भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को उसके वास्तविक रूप में प्रकाशित न कर जानबूझकर उल्टा प्रकाशित किया गया है जो कि चुनाव में लाभ प्राप्त करने के दुराशय से प्रकाशित किया गया है, जिससे उक्त पोस्ट को दिखा कर जनता को भ्रमित कर चुनाव में लाभ प्राप्त किया जा सके।

Share:

Next Post

आखिर शिवराज ने स्वीकारा कि उन्होंने चंबल का विकास नहीं किया: कमलनाथ

Sun Oct 18 , 2020
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ”बड़ा ही आश्चर्य हुआ कि शिवराज सिंह ग्वालियर-चंबल के विकास को लेकर मुझसे सवाल पूछ रहे है, 15 वर्ष प्रदेश में जिनकी सरकार रही, वह 15 माह की सरकार से जवाब मांग रहे हैं ? जवाब तो शिवराज को खुद देना चाहिए, 15 साल […]