जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

प्रेग्नेंसी के दौरान सेहत का रखें खास ख्‍याल, जानें क्‍या खाएं और क्‍या नही?

प्रेग्नेंसी (pregnancy) के दौरान महिलाओं को अपना खास खयाल रखने की जरूरत होती है. इस समय खानपान से लेकर सही वजन पर भी ध्यान देना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health experts) का कहना है कि इस समय महिलाओं को अपनी डाइट में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और गुड फैट जैसे सभी न्यूट्रिशन (Nutrition) शामिल करने चाहिए. आइए जानते हैं कि प्रेग्नेंसी के समय क्या खाना चाहिए और किन चीजों से बिल्कुल परहेज करनी चाहिए.

जरूरी न्यूट्रिशन-
इस समय कैल्शियम (Calcium) से भरपूर चीजें खानी चाहिए. इसके लिए आप डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, टोफू, फलियां, अंजीर, कम फैट वाला दूध और डेयरी प्रोडक्ट शामिल कर सकती हैं. विटामिन B12, आयरन, ओमेगा 3 और फोलेट के लिए फलियां, हरी सब्जियां (green vegetables), साबुत अनाज, नट्स और फिश खाएं. इसके अलावा बाजरा, रागी, ओट्स, ब्राउन राइस, दाल और घी डाइट में शामिल करें.



प्रेग्नेंसी में ज्यादा फाइबर (Fiber) वाले फल खाने चाहिए. आप सेब, नाशपाती, संतरा, अमरूद, जामुन, आड़ू और बेरीज खा सकती हैं. इससे आपका ब्लड शुगर (Blood sugar) और एनर्जी लेवल सही रहेगा. रोज सुबह नींबू पानी पीना भी आपके लिए अच्छा रहेगा.

इन चीजों से करें परहेज-
ज्यादा कैलोरी वाली चीजें, प्रोसेस्ड या पैकेज्ड फूड, अल्कोहल, ज्यादा कैफीन, आर्टिफिशियल स्वीटनर, कच्चा अंडा और कच्ची मछली खाने से बचें. एक समय बहुत सारा खाने की बजाए थोड़ा-थोड़ा करके कई बार में खाएं. अपने मन से कोई भी दवा ना लें.

इन चीजों का रखें ध्यान
इसके अलावा आप नियमित रूप से एक्सरसाइज (excercise) करें. हमेशा एक्टिव रहने की कोशिश करें. ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और खाने में सलाद जरूर खाएं. प्रेग्नेंसी में ज्यादा तला-भुना खाना और जंक फूड (junk food) नहीं खाना चाहिए.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो उपाय करने से पहले डॉक्‍टर का परामर्श जरूर लें ।

Share:

Next Post

5% से नीचे पॉजिटिविटी दर वाले जिलों को 17 मई से मिल सकती है राहत- CM शिवराज

Thu May 13 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे केंद्रीय मंत्रियों के साथ बुधवार अहम बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई इस बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की गई। बैठक में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए एमपी के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]