img-fluid

तख्त श्री पटना साहिब ने सुखबीर सिंह बादल को ‘तनखैया’ घोषित किया, SGPC ने जताई नाराजगी

July 06, 2025

चंडीगढ़। बिहार स्थित तख्त श्री पटना साहिब (Takht Sri Patna Sahib) के जत्थेदारों ने शनिवार को शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को उनके समक्ष उपस्थित न होने और निर्देशों की अनदेखी करने के लिए ‘तनखैया’ (Tanakhaiya) (धार्मिक दंड का दोषी) घोषित किया। तख्त श्री पटना साहिब सिख धर्म की पांच प्रमुख धार्मिक तख्त में से एक है। अमृतसर में अकाल तख्त सर्वोच्च धार्मिक तख्त है।

पिछले साल अगस्त में अकाल तख्त ने बादल को ‘तनखैया’ घोषित किया था। उन्हें दिसंबर में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल सरकार द्वारा 2007 से 2017 तक की गई ‘गलतियों’ के लिए धार्मिक सजा (तनखाह) दी गई थी। तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार और मुख्य ‘ग्रंथी’ ज्ञानी बलदेव सिंह ने शनिवार को बिहार के पटना में बादल को ‘तनखैया’ घोषित करने का फैसला सुनाया।


इसलिए घोषित किया गया था ‘तनखैया’
बलदेव सिंह ने निर्देश में कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ने 21 मई को स्थापित मानदंडों, संविधान को चुनौती देकर और तख्त श्री पटना साहिब के अधिकार में अनुचित हस्तक्षेप करके एक ‘अनधिकृत और असंवैधानिक’’ निर्णय जारी किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस पूरे घटनाक्रम में षड्यंत्रकारी के रूप में आपकी (बादल) संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली थी। आपको अपना पक्ष रखने के लिए दो मौके दिए गए, लेकिन आप उपस्थित नहीं हुए।’

तख्त श्री पटना साहिब द्वारा जारी निर्देश में कहा गया, ‘‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के अनुरोध पर तीसरी बार 20 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया, लेकिन फिर भी आप उपस्थित नहीं हुए। इससे यह स्पष्ट है कि आप उपरोक्त घटनाक्रम में शामिल हैं।’’ निर्देश में कहा गया, ‘‘सुखबीर सिंह बादल को तख्त श्री पटना साहिब के आदेशों की अनदेखी करने का दोषी पाए जाने पर ‘तनखैया’ घोषित किया जाता है।

सुखबीर बादल को किया गया था तलब
वर्तमान घटनाक्रम का आधार अकाल तख्त के 21 मई के निर्देश है, जिसमें उसने तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार और मुख्य ग्रंथी ज्ञानी बलदेव सिंह और अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी गुरदयाल सिंह को पंथिक कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोक दिया था, जिसके कारण दोनों तख्तों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। तख्त श्री पटना साहिब ने जवाब में उसी दिन अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज और तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह को ‘तनखैया’ घोषित कर दिया और बादल को भी कथित ‘षड्यंत्रकारी के रूप में शामिल होने’ के लिए तलब किया।

एसजीपीसी ने जताई नाराजगी
एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने तख्त श्री पटना साहिब द्वारा बादल को ‘तनखैया’ घोषित करने के फैसले पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का कार्य बताया। उन्होंने कहा कि इससे ‘पंथ’ (सिख समुदाय) में भ्रम की स्थिति पैदा होगी। धामी ने एक बयान में कहा कि ‘खालसा पंथ’ की परंपराएं और रीति-रिवाज सामुदायिक मुद्दों को सुलझाने के लिए हैं, न कि समुदाय के भीतर संकट पैदा करने के लिए।

Share:

  • हिमाचल प्रदेश में 150 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक, पिता की मौत, लेकिन बच गई 2 साल की बच्ची

    Sun Jul 6 , 2025
    हमीरपुर । जाको राखे साइयां मार सके न कोई। यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बाप-बेटी (Father-Daughter) बाइक से जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक (Bike) 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि 2 साल की बेटी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved