• img-fluid

    तांत्रिक ससुर ने गर्भवती बहू से किया दुष्कृत्य

  • January 23, 2021

    बैतूल। यूं तो देखा जाए तो ससुर और बहू का पिता-बेटी का रिश्ता होता है लेकिन एक कलयुगी तांत्रिक ससुर ने अपनी ही सात माह की गर्भवती बहू को चाकू दिखाकर कई मर्तबा उसके साथ दुष्कृत्य कर डाला।  जब अपनी सास को बहू ने इस संबंध में जानकारी दी तो उसने भी बहू की बुरी तरह पिटाई कर दी। ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने भी बहू के साथ बुरा बर्ताव किया। 20 वर्ष की इस विवाहिता ने अपने साथ हुए कृत्य की जानकारी चिचोली पुलिस को दी तो औपचारिकता निभाकर कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में सामाजिक बैठक भी हो चुकी है, लेकिन परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। परेशान परिजनों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद से गुहार लगाकर ससुर समेत परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



    चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म
    चिचोली थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय नवविवाहिता ने बताया कि वर्ष 2018 के साथ हुआ था। ससुराल में कुछ माह तक वह ठीक से रही, लेकिन इसके बाद पति डम्पर चलाने बाहर चला गया। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वह 6-7 माह की गर्भवती थी तब उसके ससुर ने अकेले होने का फायदा उठाकर चाकू अड़ाकर उसके साथ दुराचार किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जब पति ड्रायवरी के काम से वापस आया तब उसे और सास को जानकारी दी गई, लेकिन दोनों ने उसकी बात सुनने की बजाय बुरी तरह पिटाई कर दी और कहा कि उसका ससुर तांत्रिक विद्या जानता है यह जानकारी किसी को न दे।

    जंगल में किया दुराचार
    शिकायकर्ता का आरोप है कि तबीयत खराब होने के बाद ससुर द्वारा कुछ दिनों के लिए मायके ले जाकर छोड़ दिया गया। 5-6 दिन यहां रहने के बाद पुन: उसे कार से लेने पहुंचा। इस दौरान कछनार के जंगल में भी दुराचार किया गया। यहां भी ससुर ने धमकी दी कि यदि किसी को इस बात की जानकारी दी गई तो परिवार के सभी सदस्यों को जान से खत्म कर देगा। इसके बाद तो ससुराल वालों ने भी प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और कमरे में बंद कर पति समेत देवर समेत सास ने बुरी तरह पीटा।

    सामाजिक बैठक में नहीं हुआ कोई निर्णय
    एसपी को की गई शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसके माता-पिता और उसके भाई ने चिचोली थाने में शिकायत की थी, लेकिन टीआई द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखी गई। लिखित आवेदन देने का कहकर शिकायत आवेदन भी दिया, लेकिन पावती तक नहीं दी गई। घटना के बाद गांव में सामाजिक बैठक भी बुलाई गई जिसमें ससुराल पक्ष के लोग भी उपस्थित हुए। पंचायत द्वारा अनावेदक गण से उक्त घटना के संबंध में चर्चा की गई तो ससुर और पति द्वारा यहां भी परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई। इस धमकी से पूरा परिवार भयभीत है। विवाहिता ने एसपी से आग्रह किया है कि उसके ससुर पर दुराचार और जान से मारने की धमकी देने पर अन्य परिजनों पर मामला दर्ज किया जाए।  

    Share:

    कोरोना काल के बाद राहत भरे बजट की उम्मीद : बिरला

    Sat Jan 23 , 2021
    उदयपुर । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उम्मीद जताई है कि आने वाला बजट जनता को राहत प्रदान करने वाला होगा। कोई भी सरकार हो, जनता के अच्छे के लिए ही बजट में विभिन्न प्रावधान लाती है। कोरोना जैसे कष्टकारक काल के बाद उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार अच्छा बजट लाएगी। लोकसभा अध्यक्ष शनिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved