मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Tarak Mehta Ulta Chashma Show) में इन दिनों टप्पू और सोनू (Tappu and Sonu) का मैटर काफी चल रहा है। इस शो के फैंस मंगलवार को तब हैरान हो गए जब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया। इस प्रोमो में टप्पू और सोनू शादी (Marriage) के आउटफिट में नजर आ रहे हैं और टप्पू बोलते हैं कि हमारी शादी हो गई, हमें आशीर्वाद दीजिए।
क्या है प्रोमो में
दरअसल, प्रोमो में आप देखेंगे कि भिड़े, मालती, चम्पक लाल, जेठा लाल और तारक मेहता के साथ मंदिर में जाता है और बोलता है ये शादी नहीं हो सकती। इस पर टप्पू बोलता है शादी तो हो गई। चम्पकलाल बोलता है कि ये सही नहीं किया, तुझे पहले बताना था तो हम भी शादी देखते। इसके बाद चम्पकलाल बोलता है कि अब दोनों ने शादी कर ली है तो आशीर्वाद दे देते हैं। चम्पकलाल भिड़े को भी आशीर्वाद देने को बोलता है। लेकिन भिड़े बोलता है कि टप्पू तुम मेरे जमाई कभी नहीं बन सकते।
बता दें कि जबसे शो शुरू हुआ है तबसे भिड़े को सोनू और टप्पू की दोस्ती पसंद नहीं है। वे स्कूल से कॉलेज पहुंच गए और अब बड़े हो गए हैं, लेकिन अब भी भिड़े को दोनों का क्लोज होना पसंद नहीं। वह टप्पू की हमेशा जेठालाल से शिकायत करता रहता है।
तारक मेहता शो की बात करें तो अब इसे चलते हुए 16 साल शुरू हो गया है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था, ‘लोग 15 साल से शो को पसंद कर रहे हैं और अब भी पसंद करते हैं इसे देखना। लोग सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि ओटीटी और यूट्यूब पर भी देखते हैं। मैं अब इस शो का यूनिवर्स बनाना चाहता हूं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved