img-fluid

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और सोनू की हो गई शादी? प्रोमो देख फैंस हुए हैरान

  • March 12, 2025

    मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Tarak Mehta Ulta Chashma Show) में इन दिनों टप्पू और सोनू (Tappu and Sonu) का मैटर काफी चल रहा है। इस शो के फैंस मंगलवार को तब हैरान हो गए जब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया। इस प्रोमो में टप्पू और सोनू शादी (Marriage) के आउटफिट में नजर आ रहे हैं और टप्पू बोलते हैं कि हमारी शादी हो गई, हमें आशीर्वाद दीजिए।

    क्या है प्रोमो में
    दरअसल, प्रोमो में आप देखेंगे कि भिड़े, मालती, चम्पक लाल, जेठा लाल और तारक मेहता के साथ मंदिर में जाता है और बोलता है ये शादी नहीं हो सकती। इस पर टप्पू बोलता है शादी तो हो गई। चम्पकलाल बोलता है कि ये सही नहीं किया, तुझे पहले बताना था तो हम भी शादी देखते। इसके बाद चम्पकलाल बोलता है कि अब दोनों ने शादी कर ली है तो आशीर्वाद दे देते हैं। चम्पकलाल भिड़े को भी आशीर्वाद देने को बोलता है। लेकिन भिड़े बोलता है कि टप्पू तुम मेरे जमाई कभी नहीं बन सकते।



    लोगों के रिएक्शन
    इस वीडियो पर यूजर्स के काफी कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने कमेंट किया कि ये सपना बहुत लंबा नहीं हो गया? एक ने लिखा कि आरे कितनी बार शादी दिखाओगे वैसे भी होने वाली तो है नहीं उससे अच्छा नया परिवार लाने वाले थे वही ले आओ या GPL स्टार्ट करदो सीजन है अभी, ख्वाब के ऊपर ख्वाब दिखा रहे हो इतने ख्वाब तो शादी से पहले भी कोई नहीं देखता। एक ने लिखा कि भाई लोग मैं बता रहा हूं ये भिड़े का सपना है।

    बता दें कि जबसे शो शुरू हुआ है तबसे भिड़े को सोनू और टप्पू की दोस्ती पसंद नहीं है। वे स्कूल से कॉलेज पहुंच गए और अब बड़े हो गए हैं, लेकिन अब भी भिड़े को दोनों का क्लोज होना पसंद नहीं। वह टप्पू की हमेशा जेठालाल से शिकायत करता रहता है।

    तारक मेहता शो की बात करें तो अब इसे चलते हुए 16 साल शुरू हो गया है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था, ‘लोग 15 साल से शो को पसंद कर रहे हैं और अब भी पसंद करते हैं इसे देखना। लोग सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि ओटीटी और यूट्यूब पर भी देखते हैं। मैं अब इस शो का यूनिवर्स बनाना चाहता हूं।’

    Share:

    मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू और तंत्र-मंत्र, 1500 करोड़ से अधिक वित्तीय गड़बड़ी का भी आरोप; 3 FIR

    Wed Mar 12 , 2025
    नई दिल्ली । मुंबई के मशहूर लीलावती अस्पताल(Mumbai’s famous Lilavati Hospital) को संचालित करने वाले चैरिटेबल ट्रस्ट (Charitable Trust)ने पूर्व ट्रस्टियों और संबंधित व्यक्तियों(Former trustees and associated persons) पर 1500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया है। लीलावती किर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट ने इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय और बांद्रा पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved