img-fluid

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार छुआ 1000 रन का आंकड़ा

July 06, 2025

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट के बाद हर किसी की नजरें भारतीय बल्लेबाजों (Indian batsmen) पर थी कि इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में ये युवा खिलाड़ी क्या कमाल कर पाएंगे। कमाल छोड़िए ये तो हर किसी को हैरान कर रहे हैं। जी हां, इंग्लैंड (England.) के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में जहां 4 बल्लेबाजों ने मिलकर 5 शतक लगाए, वहीं एजबेस्टन (Edgbaston) में जारी दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल एंड कंपनी ने 1000 रन का आंकड़ा छू लिया। भारतीय टेस्ट क्रिकेट (Indian Test cricket) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब एक मैच में 1000 से अधिक रन बने हो। इससे पहले भारत ने 2004 में एक मैच में सर्वाधिक 916 रन रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाए थे।


टीम इंडिया इसी के साथ एक टेस्ट मैच में 1000 से अधिक रन बनाने वाली 5वीं टीम बन गई है। एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जब उन्होंने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1121 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसी एकमात्र टीम है जिसने दो बार एक टेस्ट मैच में 1000 से अधिक रन बनाए हैं। 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 1028 रन बनाए थे, वहीं 1969 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1013 रन बनाकर दूसरी बार इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी।

इनके अलावा पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 2006 में एक मैच में 1078 रन बनाए थे, वहीं साउथ अफ्रीका ने 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ 1011 रन बनाकर इस लिस्ट में जगह बनाई थी।

एक टेस्ट मैच में 1000 से अधिक रन बनाने वाली टीमें
1121 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
1078 – पाकिस्तान बनाम भारत, फैसलाबाद, 2006
1028 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1934
1014 – भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2025
1013 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 1969
1011 – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन, 1939

बता दें, इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए आखिरी दिन 536 रनों की दरकार है, वहीं टीम इंडिया जीत से 7 विकेट दूर है। अगर शुभमन गिल एंड कंपनी एजबेस्टन में जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो वह इतिहास रच देगी। भारत एजबेस्टन में पिछले 58 सालों में एक भी मैच नहीं जीता है। ऐसे में यह टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Share:

  • इजरायल से युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार सामने आए ईरान के सर्वोच्च नेता खामनेई

    Sun Jul 6 , 2025
    तेहरान। इजरायल से युद्ध (Israeli war) शुरू होने के बाद पहली बार ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Iran’s Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei) शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम (Public event) में दिखे हैं। वह आशूरा से जुड़े एक शोक समारोह में शामिल हुए। खामेनेई के सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आने से नेतृत्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved