खेल

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने लगवाया कोविड-19 का टीका, दिया धन्यवाद

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोविड-19 वैक्सीन (COVID 19 vaccine) की पहली खुराक ले ली है और चिकित्सा पेशेवरों को धन्यवाद दिया है। रवि शास्त्री ने यह वैक्सीन अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में लगवाई है। कोच शास्त्री ने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर की है। तस्वीर में वह टीम इंडिया की जर्सी पहनकर बैठे नजर आ रहे हैं जबकि उनके बगल में खड़ी महिला नर्स पीपीई किट पहनकर उन्हें वैक्सीन देती नजर आ रही है।

रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ”कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक ली। महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद। अहमदाबाद में कांताबेन और उनकी अपोलो की टीम से काफी प्रभावित हुआ, जिस तरह से वह कोविड-19 टीकाकरण में प्रोफेशनलिज्म दिखा रहे हैं।”

कोच रवि शास्त्री के कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब देखना होगा कि खिलाड़ियों को वैक्सीन की डोज कब दी जाती है। फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम अहमदाबाद में है, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ 4 मार्च से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज भी इसी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की पहली खुराक ली थी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में सोमवार सुबह पीएम मोदी को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया गया था। पीएम मोदी के टीका लगवाने के बाद अमित शाह, वैकेंया नायडू सहित कई बड़े नेताओं ने भी टीकाकरण करवाया।

सोमवार यानी 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को एक मार्च से कोरोना वायरस रोधी टीका सरकारी केंद्रों पर निशुल्क लगाया जायेगा। वहीं, निजी क्लिनिकों एवं केंद्रों पर उन्हें इसके लिए शुल्क देना पड़ेगा। पीएम की अगुवाई वाली काबीना बैठक में फैसला लिया गया था कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका एक मार्च से लगाया जाएगा।

Share:

Next Post

MP BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष Nandu bhaiya के निधन पर पार्टी ने किए सभी कार्यक्रम स्थगित

Tue Mar 2 , 2021
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के (BJP) पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं खंडवा संसदीय क्षेत्र से सांसद नंदकुमार चौहान (Nandu bhaiya ) के कोरोना के चलते निधन हो जाने के से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर व्याप्त है। इसके चलते राज्य भर में चल रहे पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। वर्तमान […]