बड़ी खबर व्‍यापार

देश का निर्यात मई में 15.46 फीसदी बढ़कर 37.29 अरब डॉलर हुआ

– मई में महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 23.33 अरब डॉलर पर पहुंचा

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) के बीच निर्यात के र्मोचे पर अच्छी खबर है। देश के वस्तुओं का निर्यात (country’s export of goods) मई, 2022 में 15.46 फीसदी बढ़कर (up 15.46 percent) 37.29 अरब डॉलर (37.29 billion dollars) पर पहुंच गया है। यह अबतक का सबसे अधिक निर्यात है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के मुताबिक मुख्य तौर पर पेट्रोलियम उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और रसायन क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर रहने से निर्यात बढ़ा है। मंत्रालय के मुताबिक मई में निर्यात 15.46 फीसदी बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंचा गया है, जबकि आयात 56.14 फीसदी बढ़कर 60.62 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 23.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो इससे पहले मई, 2021 में व्यापार घाटा 6.53 अरब डॉलर रहा था।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश का वस्तुओं का निर्यात अप्रैल-मई 2022-23 में 22.26 फीसदी बढ़कर 77.08 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले दो महीने में निर्यात 63.05 अरब डॉलर रहा था। वहीं, मई 2022 में पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात 91.6 फीसदी उछलकर 18.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस दौरान कोयला, कोक और ब्रिकेट्स का आयात बढ़कर 5.33 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले साल के समान अवधि में दो अरब डॉलर रहा था। इसके अलावा समीक्षाधीन महीने में सोने का आयात बढ़कर 5.82 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो मई 2021 में 67.7 करोड़ डॉलर रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र : कोरोना के 25 नये मामले, नौ दिन से कोई मौत नहीं

Fri Jun 3 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 25 नये मामले (25 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 49 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामले 10 लाख 42 हजार 643 दर्ज किए जा चुके हैं। […]