व्‍यापार

EPFO: पीएफ जमा की ब्याज दरों पर फैसला अगले महीने, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में हो सकता है फैसला


नई दिल्ली। लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए नौकरीपेशा को राहत देने के लिए सरकार पीएफ पर ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) की अगले महीने यानी मार्च में गुवाहाटी में होने वाली बैठक में इस पर फैसला होगा।

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि अगले महीने सीबीटी की होने वाली बैठक में 2021-22 के लिए पीएफ जमा पर मिलने वाली ब्याज दरों पर फैसला हो सकता है। उधर, सूत्रों की मानें तो महंगाई के मद्देनजर सीबीटी की होने वाली बैठक में पीएफ जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को राहत दी जा सकती है। बैठक में पेंशन की न्यूनतम राशि बढ़ाने पर भी विचार हो सकता है।

एक दिन पहले हो सकती है सिफारिश
मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि व्याज दरें बढ़ानी की सिफारिश सोबोटी की मार्च में होने वाली बैठक से एक दिन पहले या उसी दिन की जा सकती है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की आखिरी बैठक मार्च में श्रीनगर में हुई थी। इसमें वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ जमा पर 8.5. फीसदी सालाना ब्याज देने की सिफारिश की गई थी।


निवेश पर भी होगी चर्चा
सरकार ने ईपीएफओ की कमाई से 5 फीसदी तक अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIF) में निवेश करने का प्रस्ताव दिया था वित्तीय निवेश एवं ऑडिट कमेटी के एक सदस्य ने कहा कि बैठक में इस पर चर्चा होनी है।

ईपीएफओ ने जोड़े 13.95 लाख नए सदस्य
ईपीएफओ ने जनवरी में बताया कि उसने नवंबर, 2021 में शुद्ध रूप से 13.95 लाख सदस्य जोड़े हैं, जो पिछले एक साल के मुकाबले 38 फीसदी अधिक है। आंकड़ों के अनुसार, यह अक्तूबर, 2021 की तुलना में 2.85 लाख या 25.65 फीसदी अधिक है। श्रम मंत्रालय ने कहा, सालाना आधार पर सदस्यों की संख्या में 3.84 लाख की बढ़ोतरी हुई है। नवंबर, 2020 में ईपीएफओ ने शुद्ध रूप से 10.11 लाख अंशधारक जोड़े थे।

आमदनी के अनुमान के आधार पर होगा फैसला
यादव ने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की मार्च में होने वाली बैठक में 2021-22 के लिए ब्याज दरें तय करने का प्रस्ताव सूचीबद्ध किया गया है। यह पूछे जाने पर कि क्या कर्मचारी भविष्य निधि संगठन वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भी वित्त वर्ष 2020-21 की तरह 8.5 फीसदी की ब्याज दर को बरकरार रखेगा, इस पर केंद्रीय श्रम मंत्री ने कहा कि इस पर सीबोटी की बैठक में हो फैसला लिया जाएगा। खास बात है कि यह फैसला अगले वित्त वर्ष के लिए आमदनी के अनुमान के आधार पर ही किया जाएगा। यादव सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के प्रमुख हैं।

Share:

Next Post

Valentine's Day Special : इन सितारों की ऐसी है रील लाइफ लव स्टोरी

Mon Feb 14 , 2022
Valentine’s Day Special फिल्मी कहानियों की तरह ही बॉलीवुड में कई ऐसी हस्तियां है, जिनकी प्रेम कहानी (love story) न सिर्फ रील लाइफ में, बल्कि रियल लाइफ में भी कामयाब हुई। अमिताभ बच्चन-जया बच्चन: अमिताभ और जया की पहली मुलाकात फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी। जया को देखते ही अमिताभ उनपर फिदा हो गए। […]