आचंलिक

कांग्रेस के दो नेताओं की लड़ाई पहुंची

  • चुनावी मैदान तक, 7 नंबर मे भिड़ेंगे-कांग्रेस के दो बड़े नेताओं एवं भाजपा को मिलाकर कुल चार नेता चुनाव में

माकड़ोन। राजनीति में शत्रुता और मित्रता कोई स्थाई भाव नहीं रहता है। एक दूसरे की टांग खींचने में कब राजनैतिक मित्र शत्रु बन जाए कहा नहीं जा सकता है। माकड़ोन कांग्रेस में ऐसे दो नेता मौजूद हैं जिनकी आपस में कभी पटरी नहीं बैठी और बची खुची कसर बड़े नेताओं की गोलबंदी ने पूरी कर दी। हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर पालीवाल और वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पाटीदार की जो नगर परिषद के चुनाव में वार्ड क्रमांक-7 में अपनी पत्नियों को चुनाव मे उतार कर एक दूसरे से हिसाब किताब करने को तैयार है पर बात कुछ अलग है। पहले ये एक ही पार्टी में रहते हुए एक-दूसरे पर निशाना साधने का काम करते थे लेकिन अब ये चुनाव में जनता का भरोसा जीतकर एक-दूसरे को चित करने चुनाव लड़ रहे हैं। राजेश पाटीदार कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और नंदकिशोर पालीवाल टिकट न मिलने के कारण बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों नेताओं को काग्रेस का दिग्गज नेता माना जाता है।


कांग्रेस की राजनीति में नंदकिशोर पालीवाल का बरसों तक दबदबा रहा। इसके बाद राजेश पाटीदार के रुप में कांग्रेस के युवाओं ने महेश परमार की अगुवाई में कांग्रेसी राजनीति में एक युवा वर्ग को तैयार कर लिया। बस यहीं से दोनों नेताओं के बीच खाई बनती चली गई। इस बीच उज्जैन लोकसभा से युवा तुर्क प्रेमचंद गुड्डू चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच गए वहीं धीरे-धीरे महेश परमार, जिला पंचायत सदस्य रहते हुए मुख्य धारा आकर जिले की राजनीति में उभरते चले गए कभी साथ काम करने वाले प्रेमचदं गुड्डू ओौर महेश परमार में दूरियां बढ़ती चली गई। राजेश पाटीदार महेश परमार का खास समर्थक माना जाता है तो नंदकिशोर पालीवाल को गुड्डू का समर्थक माना जाता है। यहीं से इन दोनों नेताओं के बीच शह और मात का खेल चल रहा है। अपने अपने राजनैतिक आकाओं की मदद से एक दूसरे को निपटाने की राजनीति कांग्रेस की जैसे नियती बन गई थी। परिणामस्वरूप काग्रेस मे खेमेबाजी शुरू हो गई जिसका खामियाजा भी संगठन को भुगतना पड़ा है। फिर एक बार कांग्रेस के ये दोनों नेता आपस में एक दूसरे को पछाडऩे को तैयार होकर जनता जनार्दन के बीच उम्मीदवार बन कर पहुंचें है। अपनी पत्नियों को वार्ड क्रमांक-7 में चुनाव मैदान में उतार कर एक दूसरे को पटख्खनी देने के मंसूबों के साथ मैदान में है। माकड़ोन नगर सरकार के चुनाव में नगर के मध्य मे बसे वार्ड क्रमांक-7 के मुकाबले पर सबकी नजर बनी हुई है। यहाँ कुल चार उम्मीदवार जनता के बीच है, इनमें भाजपा से हर्षिता यश सिसौदिया, कांग्रेस से सोनू राजेश पाटीदार के अलावा कांग्रेस के दो बागी उम्मीदवार मधु नंदकिशोर पालीवाल और सोना विष्णु बैरागी भी मैदान में है। यहाँ रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है। यहाँ कांग्रेस की राजनीति में प्रतिस्पर्धी रहे नंदकिशोर पालीवाल और राजेश पाटीदार की उम्मीदवारी से चुनाव दिलचस्प हो गया है।

Share:

Next Post

दिन भर उमस के बाद शाम को बारिश ने दी राहत

Fri Jun 24 , 2022
सड़कों पर बह निकला नालियों का पानी-किसानों ने शुरू की बोवनी-रात 8 बजे फिर तेज बारिश शुरू नागदा। क्षेत्र में मानसून ने दस्तक दे दी है। गुरुवार शाम तेज बारिश ने उमस से परेशान लोगों को राहत दी है। शहर में लगभग पौन घंटा जोरदार बारिश हुई। जिससे नालियां उफन गई और गंदा पानी सड़कों […]