- कल दोपहर में ढाई दर्जन युवकों के साथ कॉलेज में पहुँचकर किया था हमला-तीन छात्र घायल हुए
उज्जैन। कल दोपहर साइंस कॉलेज में पुरानी रंजिश के चलते छात्र पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। इस दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई थी। वारदात के बाद चाकूबाजी करने वाले बदमाश भाग गए थे जिन्हें माधवनगर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि दाऊदखेड़ी निवासी अरुण सिंह पिता राजेन्द्र सिंह पंवार उम्र 32 वर्ष साइंस कॉलेज का छात्र है। कल वह बाईक से कॉलेज गया था। इस दौरान पॉलीटेकनिक कॉलेज के समीप से जब वह गुजर रहा था तभी दूसरी बाईकों पर आए बदमाश उसके आगे कटबाजी करने लगे। इस पर अरुणसिंह ने उन्हें देखा तो आरोपियों ने घूरकर देखने को लेकर विवाद शुरू कर दिया, तब तक अरुण कॉलेज में जा चुका था।
यहाँ पर विवाद करने वाला बदमाश वैभव निवासी नयापुरा कुछ लड़कों के साथ जहाँ से कॉलेज के सीनियर छात्रों ने उसे समझाईश देकर रवाना कर दिया। बाद में अजय अपने दोस्तों के साथ व्हालीबॉल ग्राउंड में खेलने चला गया जहां दोपहर में 1 बजे वैभव अपने 25-30 साथियों के साथ कॉलेज परिसर में पहुंचा और उसने छात्र अरुण सहित अन्य छात्रों पर हमला बोल दिया तथा उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक छात्र आवि को चाकू लग गया तथा दूसरा छात्र राघव ईंट लगने से घायल हो गया। इस दौरान कॉलेज में भगदड़ की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने पर माधवनगर थाना पुलिस मौके पर आ गई थी और मौके से वैभव सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के साथ आए अन्य युवकों की भी तलाश की जा रही है।
युवक ने कीटनाशक पी, अस्पताल में उपचार जारी
उज्जैन। आगर रोड स्थित मंगल नगर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने आज सुबह अपने घर पर कीटनाशक पी ली जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल लेकर आए जहाँ उसे उपचार दिया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मंगल कॉलोनी में रहने वाले तेजू नामक युवक ने सुबह कीटनाशक दवा ली थी जिसकी हालत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों से पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। युवक के होश में आने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे।
