बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

ग्वालियर के किले से युवती सुसाइड नोट लिखकर कूदी, झाड़ियों में फंसी!

ग्वालियर। एक युवती ने जान देने की कोशिश की और ग्वालियर (Gwalior) किले से कूद भी गई लेकिन वह झाड़ियों में फंस गई, जिससे उसे गंभीर चोटें तो आई हैं लेकिन उसकी जान बच गई। युवती ने सुसाइड नोट (Suicide note)  भी लिखा था। फिलहाल पुलिस (police) मामले की जांच कर रही है। घटना ग्वालियर शहर के ऐतिहासिक किले की है। जहां एक युवती ने किले से 600 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। हालांकि छलांग लगाने के बाद उसका शरीर किले के आसपास उगी झाड़ियों में फंस गया, जिससे उसकी जान बच गई। किले में घूम रहे कुछ युवकों ने पुलिस की मदद से उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि युवती ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया?


युवती ने किले से छलांग लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इस सुसाइड नोट को युवती ने एक रजिस्टर पर लिखा था। सुसाइड नोट के अनुसार, ” I am Sorry mujhe maaf Kar dena. Mujhe Ab Jine ka man nahi karta. Me Khud Se Pareshan Hun. Sanjay Bhaiya Aap please mere Papa ka Dhyan Rakhana. Men Apni family ki jimmedari Apko de rahi hun Please. I am sorry Everyone मैं जीवन से परेशान हूं जीना नहीं चाहती, I LOVE YOU Every One. जिस किसी को भी यह रजिस्टर मिले वह यहां नंबर पर कॉल करना। (युवती ने अपने सुसाइड नोट में कुछ मोबाइल नंबर भी लिखे थे)। मेरी मौत का जिम्मेदार कोई नहीं है, मैं खुद मर रही हूं। आप सबसे बहुत प्यार करती हूं। ” फिलहाल पुलिस युवती के होश में आने का इंतजार कर रही है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य आयुक्त ने कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जारी किए दिशा-निर्देश, 11 देशों से लौटने वाले यात्रियों की विशेष जांच-पड़ताल

Thu Dec 2 , 2021
होम आइसोलेशन जारी रहेगा… सभी 48 ऑक्सीजन प्लांट भी चालू इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj SIngh Chouhan) के निर्देश पर संभागायुक्त (Divisional Commissioner) व कलेक्टरों (Collectors) ने जनप्रतिनिधियों के साथ तिसरी लहर (Third Wave) के मद्देनजर ऑक्सीजन (oxygen) की पर्याप्त व्यवस्था, बिस्तरों सहित अन्य का जायजा अस्पतालों में जाकर लिया। इंदौर के सरकारी और निजी 48 […]