क्राइम देश

बैग में महिला का कटा सि‍र लेकर घंटों घूमता रहा शख्स, ऐसे दिया बारदात को अंजाम

सरायकेला। झारखंड में सरायकेला (Seraikela of Jharkhand) जिले के लुपुंग डीह गांव में एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां गुड्डू गोप नामक एक विक्षिप्त बैग में एक महिला का धड़ से अलग किया हुआ स‍िर लेकर घंटों घूमता रहा। बताया जा रहा है कि शशि भूषण (Shashi Bhushan) गोप के शख्स ने अपने साथ रहने वाली महिला की गला रेतकर हत्या (the killing) कर दी और फिर सिर को धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं गोप कटे हुए सिर को बैग में लेकर घंटो तक इधर-उधर घूमते रहा। जब इसकी खबर ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने गोप को गिरफ्तार कर लिया।



मामला झारखंड में सरायकेला जिले के लुपुंग डीह गांव में मंगलवार दोपहर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला। यहां गुड्डू गोप नामक एक विक्षिप्त बैग में एक महिला का धड़ से अलग किया हुआ स‍िर लेकर घंटों घूमता रहा। विक्षिप्त गुड्डू गोप ने महिला के सिर को काट कर बैग में रख लिया और गांव में काफी देर तक घूमता रहा। यह नजारा जब लोगों ने देखा तो दंग रह गए, हालांकि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस द्वारा खोजबीन करते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त गुड्डू गोप को हिरासत में ले लिया। बैग में रखे हुए कटे सिर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। नीमडीह पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद बैग में स‍िर कटी लाश की पहचान हुई।
जानकारी के अनुसार, स‍िर कटी लाश चांडिल के बनिया पाड़ा के गुरुचरण कुम्हार की पत्नी सबिता कुम्हार की थी. लुपुंगडीह निवासी गुड्डू गोप और उनकी पत्नी ने मिलकर सबिता कुम्हार की गला रेत कर हत्या कर दी थी।
सबिता कुम्हार गत सात साल से अपने पति को छोड़कर गुड्डू गोप के घर पर रहती थी। गुड्डू गोप सुबह से स‍िर कटी लाश को बैग में भर कर लुपुंगडीह गांव में घूम रहा था।

वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब वहां पहुंची तो बैग छोड़ कर भाग गया। काफी खोजबीन के बाद गुड्डू गोप को गिरफ्तार किया। गुड्डू गोप ने पुलिस को काफी घुमाया फिर जाकर गुरुचरण कुम्हार का घर जाकर शिनाख्त कराया।

गुड्डू गोप ने बताया कि चांडिल रेलवे स्टेशन के बंद पड़े धान मिल के पीछे सबिता कुम्हार को गला रेत कर हत्या की है. पुलिस ने लाश जब्त की और दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. सबिता कुम्हार के पति गुरुचरण कुम्हार ने बताया कि सात साल पहले वह घर से निकल गई थी. इसके साथ कोई संबंध नहीं था।

Share:

Next Post

रविवार का राशिफल

Sun Jul 11 , 2021
  रविवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 06.27, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – वर्षा आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, रविवार, 11 जुलाई 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]