खेल

इस खिलाड़ी के नाम दर्ज है सबसे खास रिकॉर्ड, सहवाग-रोहित जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी नहीं तोड़ पाए

नई दिल्ली: गेंद को दोनों तरह से स्विंग कराने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले अजीत अगरकर को भारत के शानदार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता रहा है. वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है. अगरकर ने 23 साल पहले 14 दिसंबर 2000 में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया था, जिसे आजतक कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं तोड़ पाया. अजीत अगरकर के इस रिकॉर्ड को वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह जैसा कोई भी विस्फोटक बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

अजीत अगरकर का यह स्पेशल रिकॉर्ड है- वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का. अजीत अगरकर ने 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ राजकोट में महज 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. अगरकर के इस रिकॉर्ड को कोई भी भारतीय बैटर आज तक पार नहीं कर पाया है. इस मैच में अगरकर ने नाबाद 67 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 7 चौके जड़े थे. इस मैच में अगरकर ने तीन विकेट भी झटके थे और भारत को मैच जीतने में मदद की थी.


अजीत अगरकर ने तोड़ा था कपिल देव का रिकॉर्ड
अजीत अगरकर से पहले कपिल देव ने 1983 में 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया था. कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 3 छक्के और 7 छक्के शामिल थे. कपिल देव के अलावा वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह भी 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके हैं.

वनडे में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बी डिविलियर्स के नाम
बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. डिविलियर्स ने 2015 में महज 16 गेंदों में वेस्टइंडीज के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया था. वहीं, 4 क्रिकेटर 17 गेंदों में वनडे अर्धशतत जड़ने का कारनामा कर चुके हैं. इनमें सनथ जसयूर्या, कुसलपरेरा, मार्टिन गप्टिल, लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं.

कोई भी भारतीय नहीं तोड़ सका अगरकर का रिकॉर्ड
18, 19 और 20 गेंदों में भी कई क्रिकेटर अर्धशतक जड़ चुके हैं. 21 गेंदों में वनडे अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अजीत अगरकर के साथ 18 खिलाड़ी शामिल हैं. 21 या उससे कम गेंदों में वनडे अर्धशतक जड़ने के मामले में अजीत अगरकर के अलावा और कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है.

Share:

Next Post

आग से खेल रहा है पाकिस्तान! तहरीक-ए-तालिबान ने बलूचिस्तान लेविस फोर्स को दी धमकी

Thu Mar 9 , 2023
नई दिल्ली: पाकिस्तान की ‘कांटे से कांटा’ निकालने की चाल पर आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने बलूचिस्तान लेविस फोर्स को जारी किए विशेष संदेश में कहा है कि उन्हें पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के खिलाफ चल रहे युद्ध में हिस्सा नहीं बनना चाहिए और यदि वे ऐसा करेंगे तो टीटीपी अपने […]