img-fluid

नापाक पाक ने फिर दिखाई हारकर भी जीत हड़पने की बेशर्मी

September 29, 2025

यह तो उनकी आदत है… यही उनकी औकात है… जीत (Victory) सकते नहीं पर जीत हड़पना जानते हैं… हारकर (losing) भी बेशर्मी दिखाते हैं… जीत की ट्राफी घर ले जाते हैं, पर दुनिया जानती है…हमारी ताकत मानती है… खेल (Sports) का मैदान हो या युद्ध-रणभूमि… हम नाकों चने चबवाते हैं… जीत जबड़े से खींचकर लाना जानते हैं… लेकिन वो चीखने-चिल्लाने… अपनी जीत बताने जीत की ट्राफी तक हड़पकर ले जाने में अपनी शान मानते हैं… अच्छा किया टीम इंडिया ने… निर्लज्ज के हाथों जीत की ट्राफी लेना…हरल्ले के हाथों अपनी शान को सौंपना… मनहूसियत से मुबारकबाद लेना… उनके मातम में अपनी खुशियों को बिखेरना… और दूसरी सबसे बड़ी बात…जो देश आतंक को पाले… बेगुनाहों को मारे उनकी नुमाइंदगी को स्वीकार करना भारत जैसे देश की आन -बान और शान के खिलाफ है… भारतीय कप्तान ने हाथ मिलाने से इनकार कर पहले ही ऐलान कर दिया था कि नापाक हाथों को छूना हमारी शान के खिलाफ है… फिर जीत की ट्राफी लेना और अपना जश्न उनके साथ साझा करना कैसे गवारा हो सकता है… हम तो वो जांबाज हैं, जो हरल्लों को भी जीतने का मौका देते हैं… दुश्मन मुर्दा भी हो तो पानी पिला-पिलाकर लडऩे के काबिल बनाते हैं… उसे जान से ही नहीं मारते, बल्कि शर्म की मौत मारना भी जानते हैं… तभी तो एक बार नहीं…दो बार नहीं… तीन-तीन बार पाकिस्तान को जीतने का मैदान दिया… हमने मारकर छोड़ ही नहीं दिया, फिर लडऩे के लिए खड़ा किया… वक्त ने हमें उसे बार-बार हराने… उनकी औकात दिखाने का मौका दिया… लेकिन वो निर्लज्ज हमारी जीत की ट्राफी ले जाकर बेशर्मी दिखा रहे हैं… अब तो हकीकत दुनिया के लोग ही नहीं, उनके देश के लोग भी जान रहे हैं… हमने ढाई घंटे में उन्हें परास्त कर दिया… ऐसा कल खेल के मैदान में ही नहीं हुआ, बल्कि युद्ध के मैदान में भी हुआ… चंद मिनटों में आतंक के अड्डे तबाह कर दिए और 5 घंटों में एयरबेस उड़ा दिए… हमारे फौजियों ने उनको नाकों चने चबवा दिए… उन्हें घुटनों पर लाकर युद्धबंदी की गुहार लगाने पर मजबूर कर दिया… लेकिन जीत हड़पने की अपनी नीयत वे दुनिया को दिखाते रहे… गीदड़ होकर भी अपने देश में गुर्राते रहे… ऐसे में हमारे लिए जरूरी था कि हम जीत का सबूत दुनिया को दिखाते.. खेल के मैदान में भी पटक-पटककर मारते और दुनिया को बताते कि हमारे खिलाड़ी किसी फौजी से कम नहीं और हारकर भी जीत की ट्राफी हड़पने वाले बेशर्मों में दम नहीं…टीम इंडिया को जीत की बधाई… फिर हो गई नापाक देश की रुसवाई…

Share:

  • PoK में कुछ बड़ा होने वाला है? एक्शन कमेटी के ऐलान से टेंशन में पाकिस्तान

    Mon Sep 29 , 2025
    लाहोर। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में जनाक्रोश और विरोध प्रदर्शनों के कारण तनाव चरम पर पहुंच गया है। नीलम वैली पब्लिक एक्शन कमेटी के नेता शौकत नवाज मीर ने जनता की लंबे समय से लंबित मांगों ( जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचा और स्वच्छ पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं ) को पूरा करने के दबाव में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved