इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिंगापुर टाउनशिप के लोगों का ढोल-ढमाकों के साथ हंगामा, रास्ता रोका

इन्दौर (Indore)। सिंगापुर टाउनशिप और आसपास की एक दर्जन कालोनियों के रहवासियों ने आज रेलवे ब्रिज के बोगदे का चौड़ीकरण, वैकल्पिक मार्ग को सुधारने के लिए रास्ता रोक दिया और अपने वाहन वहां खड़े कर दिए। रहवासियों का कहना था कि जब से वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, उससे यहां के रहवासियों की समस्या बढ़ गई है। बारिश के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाएगी, जिससे यहां से निकलने में परेशानी आएगी, वहीं रहवासियों ने मांग की कि दो बोगदे बनाए जाएं, जिसमें से वाहनों का आवागमन दो तरफ से हो सके।

इंदौर से देवास के बीच चल रहे रेलवे लाइन के दोहरीकरण के काम को लेकर रेलवे ने सिंगापुर टाउनशिप के पास का बोगदा बंद कर दिया है। इसके पास ही पौन किलोमीटर दूर वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है, लेकिन वैकल्पिक मार्ग पर गिट्टी और चूरी बिछाने के कारण वहां वाहन फिसल रहे हैं और उन्हें वहां से निकलने में परेशानी हो रही है। इसको लेकर पिछले दिनों भी रेलवे अधिकारी और स्थानीय निगम अधिकारियों को रहवासियों ने समस्या बताई थी, लेकिन उसका हल नहीं हुआ तो आज सुबह 8 बजे से ही रहवासी वहां जुटने लगे।

कुछ रहवासियों ने दोपहिया वाहन अड़ाकर वहां का वैकल्पिक मार्ग ही बंद कर दिया, जिसके कारण सुबह-सुबह शहर की ओर आने वालों को परेशानी हुई। रहवासियों की संख्या को देखते हुए पुलिस बल बढ़ा दिया गया था। कुछ रहवासी ढोलक के साथ पहुंच गए और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सिंगापुर टाउनशिप के आसपास कई कालोनियां विकसित हो गई हैं और यहां हजारों परिवार रहने लगे हैं। रहवासियों का कहना था कि रेलवे ने वैकल्पिक मार्ग तो बना दिया, लेकिन उसे व्यवस्थित नहीं किया। रहवासियों की मांग है कि वैकल्पिक रास्ते को सुधारा जाएं और उस पर से वाहन निकलने लायक बनाया जाए। वहीं रेलवे लाइन डलने के बाद बोगदे को इतना बड़ा बनाया जाए, ताकि दो वाहन आमने-सामने से निकल सके। रहवासियों ने मांग पूरी न होने पर अब रेल रोकने की चेतावनी भी दी है।

Share:

Next Post

10 महीने में करोड़ों समेटकर भागा कॉलोनाइजर 7 साल बाद पकड़ाया

Wed Jun 14 , 2023
जमीन भी यही की…यही के लोगों का था पैसा… इंदौर। जमीन (Land) भी इंदौर (Indore) के किसानों ( Farmers) की, उस पर कटी कॉलोनी में प्लाट (Plot) खरीदने वाले भी यहीं के लोग थे। नागपुर (Nagpur) का एक कॉलोनाइजर (Colonizer) महज सालभर में जमीन मालिक और प्लाट ख्ररीदने वालों को करोड़ों का चूना लगाकर भाग […]