इंदौर न्यूज़ (Indore News)

10 महीने में करोड़ों समेटकर भागा कॉलोनाइजर 7 साल बाद पकड़ाया

जमीन भी यही की…यही के लोगों का था पैसा…
इंदौर। जमीन (Land) भी इंदौर (Indore) के किसानों ( Farmers) की, उस पर कटी कॉलोनी में प्लाट (Plot) खरीदने वाले भी यहीं के लोग थे। नागपुर (Nagpur) का एक कॉलोनाइजर (Colonizer) महज सालभर में जमीन मालिक और प्लाट ख्ररीदने वालों को करोड़ों का चूना लगाकर भाग गया था। 7 साल तक उसने लोगों के रुपयों पर ऐश किया, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।


राऊ पुलिस (Rau Police) ने बताया कि 7 साल से फरार इनामी जालसाज सुरेश पिता देवराव डोईफोड़े निवासी वर्धा रोड बूटी बोरी नागपुर को गिरफ्तार किया है। उसने 2011 में आटम क्वील नामक आवासीय कॉलोनी विकसित करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए के प्लाटों का अनुबंध कर रुपए ले लिए और फरार हो गया था। बताया जा रहा है कि उसने जिन किसानों से जमीन ख्ररीदी उनके साथ भी धोखाधड़ी की थी। दस महीने में ही उसने यह पूरा खेल किया था। हातोद में भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज है। यहां भी कॉलोनी काटने के नाम पर कई प्लाटधारकों से उसने रुपए ले लिए।

Share:

Next Post

अब सिटी फारेस्ट को बनाएंगे पिकनिक स्पॉट

Wed Jun 14 , 2023
निगम कमिश्नर ने अफसरों को पूरा प्लान तैयार करने के दिए निर्देश, कई कार्य होंगे इन्दौर (Indore)। नगर निगम अब सिटी फारेस्ट को पिकनिक स्पाट के रूप में डेवलप करेगा और वहां वाटरबाडी, आर्कषक हार्टिकल्चर सहित कई कार्य कराए जाएंगे और इसके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश कमिश्नर ने अफसरों को दिए हैं। इसके अलावा […]