img-fluid

इंदौर में कोहरा को कारण बता मुंबई से आए विमान को पायलट भोपाल ले गया

January 21, 2025

  • अधिकारी बोले- इतना कोहरा नहीं था कि फ्लाइट डायवर्ट करना पड़े, 10 मिनट बाद ही दूसरा विमान भी उतरा, भोपाल से 10 बजे इंदौर पहुंचा विमान
  • परेशान हुए 150 से ज्यादा यात्री

इंदौर। इंदौर में आज सुबह मुंबई से आए इंडिगो के विमान को पायलट खराब मौसम और कोहरे की बात कहते हुए डायवर्ट कर भोपाल ले गया। हालांकि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अधिकारियों का यही कहना है कि इस समय कोहरा इतना घना नहीं था कि विमान को नहीं उतारा जा सके। इस फ्लाइट के 10 मिनट बाद ही इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट भी इंदौर में उतरी। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई-294) सुबह 8 बजे मुंबई से इंदौर आकर 8.35 बजे वापस मुंबई जाती है। आज सुबह भी यह विमान तय समय पर इंदौर तक पहुंचा।

पायलट ने विमान को लैंड करवाने की कोशिश की, लेकिन लैंड करवाने के बजाय उसने विमान को वापस उड़ा दिया। पायलट ने एटीसी से संपर्क करते हुए कहा कि विजिबिलिटी (दृश्यता) कम लगने के कारण वो विमान को डायवर्ट कर भोपाल ले जा रहा है। इसके बाद विमान को भोपाल ले जाया गया। वहां कुछ देर रुकने के बाद 9.50 बजे यह विमान वापस इंदौर पहुंचा और यहां से यात्रियों को लेकर 10.15 बजे मुंबई रवाना हुआ। इस दौरान 150 से ज्यादा यात्री विमान में ही परेशान होते रहे।


550 मीटर विजिबिलिटी होती है काफी, उस समय 600 मीटर थी
एटीसी अधिकारियों ने बताया कि जिस समय यह विमान इंदौर पहुंचा, तब कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 600 मीटर तक जा पहुंची थी, लेकिन यह एयरबस विमान था, जो 550 मीटर तक की विजिबिलिटी में भी उतर सकता है। वहीं इस विमान के बाद 8.10 बजे इंडिगो का ही बेंगलुरु से आया विमान भी इंदौर में आसानी से उतरा। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि फ्लाइट को उतारने को लेकर एटीसी सिर्फ गाइड करता है, उतारने या न उतारने का अंतिम निर्णय पायलट का ही होता है।

Share:

मेरा जिक्र करके…कोल्डप्ले के 'प्यारे झूठ' पर जसप्रीत बुमराह का रिएक्ट, रॉक बैंड ने चलाया ये वीडियो

Tue Jan 21 , 2025
नई दिल्‍ली । ब्रिटेन के लोकप्रिय रॉक बैंड (Popular UK rock bands)कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट(coldplay concerts) ने भारत(India) में धूम मचा रखी है। कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन(Coldplay lead singer Chris Martin) ने कॉन्सर्ट में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया। मार्टिन ने जिस अंदाज में मजाक किया, उसकी सोशल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved