उज्जैन। इस साल रजिस्ट्री कार्यालय में राजस्व वसूली का लक्ष्य 540 करोड़ रुपए है, लेकिन 11 माह में पंजीयन विभाग 425 करोड़ की ही वसूली कर पाया है। अब वित्तीय वर्ष समाप्त होने के लिए मात्र 20 दिन का समय शेष बचा हैं ऐसे में इतने कम समय में विभाग 115 करोड़ से अधिक की वसूली कैसे कर पाएगा, यह किसी चुनौती से कम नहीं है। हालांकि पंजीयन विभाग के अधिकारी इसकी तैयारी में जुटे हुए है।
उल्लेखनीय है कि जिला पंजीयन कार्यालय को शासन द्वारा तय राजस्व का लक्ष्य इस साल पूरा होना मुश्किल है। यह स्थिति तब है जब शनिवार और रविवार अवकाश के दिनों में भी रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज पंजीयन का काम चल रहा हैं। बावजूद, लोग रजिस्ट्री कराने में कोई खास रूचि नहीं दिखा रहे हैं। बदरहाल, आज तक जिला पंजीयन कार्यालय लक्ष्य से 115 करोड़ पीछे चल रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला पंजीयन कार्यालय को चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 540 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य मिला है। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में गिनती के 20 दिन शेष रह गए हैं। होली पर्व के अवसर पर राज्य शासन ने 14 और 19 मार्च को अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में विभाग के पास 18 दिन बचे हैं। इन दिनों में 115 करोड़ राजस्व अर्जित करना मुश्किल नजर आ रहा है। राज्य शासन ने जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर सरकारी खजाना भरने के लिए मार्च माह सभी शनिवार और रविवार को भी पंजीयन कार्यालय में आम दिनों की तरह कामकाज जारी रहा। इसके बाद भी लक्ष्य की पूर्ति होने में संशय है। विभागीय अफसरों की माने तो अन्य वर्षों की तुलना में वित्तीय वर्ष के अंत मार्च महीने में रजिस्ट्री कराने के लिए लोग नहीं पहुँचे। इसलिए विभाग राजस्व अर्जित करने में पीछे चल रहा है। मौजूदा स्थिति में जिला पंजीयन कार्यालय ने लगभग 425 करोड़ रुपए यानी 78 फीसद लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved