उज्जैन। मुख्यमंत्री ने कल केबिनेट विस्तार के बाद बनाए गए मंत्रियों को विभागों का दायित्व सौंप दिया। इसमें उज्जैन संभाग की झोली में स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा विभाग तक के दायित्व आए। उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. यादव को उच्च शिक्षा मंत्री और शुजालपुर से विधायक परमार को स्कूल शिक्षा मंत्रालय का दायित्व मिला है।
कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी प्रदेश सरकार के केबिनेट का विस्तार किया था। इसमें बतौर मंत्री उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ. मोहन यादव और संभाग के शुजालपुर विधानसभा से इंदरसिंह परमार को भी शामिल किया था। कल दिनभर अटकलों के दौर के बाद देर शाम मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए गए। आज सुबह राजपत्र भी जारी कर दिया गया। इसमें डॉ. मोहन यादव को उच्च शिक्षा मंत्री तथा इंदरसिंह परमार को प्रदेश का स्कूल शिक्षा मंत्री बनाया गया है। यह दोनों नेता अपने-अपने क्षेत्रों से दूसरी बार चुनाव जीते हैं। संभाग के इन दोनों मंत्रियों को केबिनेट में जो विभाग मिला है उसके बाद कहा जा सकता है कि पूरे प्रदेश की शिक्षा का दायित्व उज्जैन संभाग की झोली में आ गया है।
सचिन पायलट को मनाने की कोशिश जारी जयपुर। सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी मनमुटाव ने कांग्रेस आलाकमान की परेशानी बढ़ा दी है। तमाम प्रयासों के बावजूद सोमवार को सचिन पायलट की गैरमौजूदगी में ही राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बीच, सूत्रों के हवाले से यह खबर […]
छतरपुर (Chhatarpur) । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pithadhishwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri) इस समय मीडिया सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति से मिली चुनौती के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pithadhishwar Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने नागपुर […]
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर से विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा इस चर्चा में मध्य प्रदेश में औद्योगिक जगत में वैक्सीनेसन प्लान बनाने पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने औद्योगिक संगठनों और सरकार के बीच इस विषय पर समन्वय करने के लिए प्रमुख सचिव औद्योगिक […]
उज्जैन। एक पुत्र को पिटता देख पिता दौड़कर आया। उसने हमलावरों का विरोध किया तो उसके साथ हमलावरों ने लाठी-पत्थर से हमला करके हत्या कर दी। मामला मंगलवार देर इस्कान मंदिर के पीछे बनी झुग्गी बस्ती का है। नानाखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय युवक कुंदन गौड़ को अमन मालवीय, भूरा जायसवाल, शानू ठाकुर, […]