भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में औबेदुल्लागंज स्टेशन (Obedullaganj Station0 के पास बुधवार (21 मई) दोपहर एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां रानी कमलापति से रीवा (Reva) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन निर्माणाधीन पुल के सरियों से टकरा गई. गनीमत ये रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक गति शक्ति परियोजना के तहत बन रहे ब्रिज के सरिये तेज आंधी के कारण ट्रैक की ओर मुड़ गए थे. उसी समय तेज रफ्तार से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस की कोच C-3 से C-7 तक सरियों से रगड़ते हुए निकलीं. कई कोचों के कांच टूट गए.
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि किसी को चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ब्रिज पर डाला गया तिरपाल भी उड़कर ओएचई लाइन पर लिपट गया था. घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच जारी है. ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे रवाना हुई थी और मंडीदीप-औबेदुल्लागंज स्टेशन के बीच हादसे के बाद लगभग 1 घंटे तक खड़ी रही. ये हादसा करीब पौने चार बजे हुआ.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved