img-fluid

संसद की स्थायी समितियों का बढ़ेगा कार्यकाल, इस वजह से लिया जा रहा फैसला

September 27, 2025

नई दिल्ली: संसद (Parliament) की स्थायी समितियों (Standing Committees) के कार्यकाल (Term) बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. लंबे समय से मांग की जा रही थी कि समितियों का कार्यकाल को बढ़ाया जाए, ताकि काम में निरंतरता और सुधार लाया जा सके. सांसदों की मांग के बाद सरकार संसदीय स्थायी समितियों के कार्यकाल को एक साल से बढ़ाकर दो साल करने पर विचार कर रही है. यह बदलाव खास तौर से समितियों के कामकाज में निरंतरता बनाए रखना और विधेयकों, महत्वपूर्ण मामलों को अच्छे से करने की उनकी क्षमता को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है.


हाल में में स्थायी समितियों का गठन हर साल किया जाता है और उनका कार्यकाल 26 सितंबर को पूरा हो जाता है. कई सांसदों ने चिंता जताई है कि एक साल का छोटा कार्यकाल समितियों के लिए चयनित विषयों के लिए काफी नहीं है और गुणवत्तापूर्ण काम करने में रुकावट है. सांसदों का कहना है कि हर साल नए सदस्यों के आने से काम की निरंतरता टूटती है और काम प्रभावित होता है. अब सांसदों के इस अनुरोध पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही फैसला लिया जा सकता है.

अगर समितियों के कार्यकाल दो साल कर दिया गया, तो इसके कई फायदे देखने को मिलेंगे. समितियों के पास विधेयकों, बजट और विभिन्न रिपोर्टों को ज्यादा गहराई से समझने और उनकी छानबीन करने के लिए और ज्यादा समय मिल सकेगा. सदस्यों के दो साल तक बने रहने से समितियों के काम में स्थिरता आएगी और लंबे प्रोजेक्ट बेहतर तरीके से पूरे हो सकेंगे. सदस्यों में ज्यादा समय मिलने से विभागों और विषयों की बेहतर समझ विसकसित हो सकेगी.

Share:

  • पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, खालिस्तानी आतंकी परमिंदर सिंह अबूधाबी से लाया गया भारत

    Sat Sep 27 , 2025
    डेस्क: पंजाब पुलिस (Punjab Police) और केंद्रीय एजेंसियों (Central Agencies) को बड़ी सफलता उस समय मिली है जब बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) नाम के खालिस्तान समर्थक (Khalistan Supporters) आतंकी संगठन से जुड़े आतंकी परमिंदर सिंह (Terrorist Parminder Singh) उर्फ पिंदी को अबूधाबी से भारत लाया गया. पिंदी पाकिस्तान में छुप कर बैठे खालिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved