जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कोरोना की चपेट में आने के बाद डायबिटीज के हो रहे शिकार, एक्सपर्ट्स ने बताई ये वजह

दुनियाभर में कोरोना वायरस का सक्रमण 17 करोड़ के पार तो देश में 3 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंच गया है. अभी तक ज्यादातर रिसर्च में इस बात का दावा किया जा रहा था कि डायबिटीज वाले पेशेंट (diabetic patient) कोरोना संक्रमण का आसानी से शिकार बन रहे हैं, और ऐसे मामलों में ज्यादातर लोगों की मौत हो जा रही है. फिलहाल अब एक्सपर्ट्स ने अपनी दूसरी थ्योरी सामने रखी है, जिसमें कहा गया है कि कुछ मामलों में कोरोना वायरस होने के बाद लोगों में शुगर के लक्षण मिले हैं.

कोरोना संक्रमण के बाद हो रही डायबिटीज की शिकायत
दरअसल कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें बताया गया है कि डायबिटीज की पुरानी कोई हिस्ट्री नहीं होने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुए लोग अब शुगर की बिमारी से ग्रस्त हो रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि तकरीबन 15 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्हें कोरोना से संक्रमित होने से पहले शुगर की शिकायत नहीं थी. वहीं संक्रमण के बाद उन्हें डायबिटीज से संक्रमित पाया गया है.



स्टेरॉइड के बढ़ रहा शुगर का स्तर
एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस शरीर में पैंक्रियाज यानी अग्नाशय को अपना निशाना बनाता है, और इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं (cells) को नष्ट करता है. इसक अलावा कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए दिया जाने वाला स्टेरॉइड भी शरीर में शुगर के लेवल को कई गुना तक बढ़ा रहा है. जिससे इंसानों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब डायबिटीज का पेशेंट बनने की आशंका बढ़ रही है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना वायरस (corona virus) मानव शरीर में इंसुलिन प्रोड्यूस करने वाली बीटा सेल को नष्ट करते हैं. इन बीटा सेल्स के नष्ट होने के कारण शरीर में शुगर को कंट्रोल करने में कामयाबी नहीं मिल रही है. एक्सपर्ट्स (Experts) के अनुसार बताया जा रहा है कि 20 से 30 साल की उम्र के लोगों में भी डायबिटीज (diabetes) की शिकायत देखने को मिली है.

समय पर कराएं जांच
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें से ज्यादातर मामलों में लोगों को कोरोना संक्रमण से पहले शुगर से ग्रस्त नहीं पाया गया. वहीं कोरोना संक्रमण के बाद यह डायबिटीज से इंफेक्टेड हो गए. एक्सपर्ट्स के अनुसार कम उम्र के लोगों में कोरोना से उबरने के बाग डायबिटीज की समस्या जन्म ले सकती है. इससे बचाव करने के लिए समय-समय पर जांच अवश्य करनी चाहिए.

Share:

Next Post

न्यूट्रिशन से भरपूर है अलसी के बीज, इस तरह करें सेवन, फिर मिलेंगे कमाल के फायदें

Thu Jun 17 , 2021
  अलसी के बीज सेहत के लिए बेहद लाभकारी हैं। वजन घटाने से लेकर त्वचा, बाल और डाइजेशन (Digestion) की समस्या को दूर करने के लिए फ्लैक्स सीड्स का उपयोग किया जाता है। अलसी के बीज खाने से हार्ट से संबंधित बीमारियों में फायदा मिलता है और कोलेस्ट्रोल (cholesterol) कम होता है। अलसी के बीज […]