खेल

इरफान पठान और शोएब के बीच शुरू हुआ वाक युद्ध, भारत की हार पर अख्तर ने लिए मजे

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली. इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रीन टीम की खिंचाई की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘पड़ोसियों जीत आती जाती रहती है, लेकिन ग्रेस आपके बस की बात नहीं है.’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था यह खिलाड़ियों के लिए नहीं है.

इरफान पठान के इस पोस्ट का जवाब अब पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की हार पर दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘अरे क्या हो गया ब्रो? किसी ने कुछ कहा है तो मुझे बता. मैं डांटूंगा नहीं. वादा रहा.’


शोएब अख्तर के इस जवाब पर इरफान पठान ने भी अपना विचार रखा है. उन्होंने लिखा है, ‘हाहा. थोड़ी बदतमीजी स्टेडियम में या उसका रिएक्शन. बाकी तुम मुझे जानते हो मैनेज तो हम ही करते हैं. ढेर सारा प्यार भाई.’

भारतीय टीम फाइनल की रेस से हुई बाहर: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली शिकस्त के बाद भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. एडिलेड में टॉस हारकर भारतीय टीम ने 168 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ने इसे 24 गेंद शेष रहते 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जहां एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में 182.97 की स्ट्राइक रेट से 86* रनों की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. वहीं कैप्टन जोस बटलर ने 49 गेंद में 163.26 की स्ट्राइक रेट से 80* रनों का योगदान दिया.

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 13 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस प्रतिष्ठित खिताब का गवाह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड बनेगा. दोनों टीमें फाइनल मुकाबले के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं.

Share:

Next Post

Sachin Tendulkar से लेकर Yuvraj Singh तक, रोहित एंड कंपनी के सपोर्ट में उतरे, कहा- हमें अपनी...

Fri Nov 11 , 2022
नई दिल्ली: क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया की मुश्किल समय में सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइन में 10 […]