खेल

Sachin Tendulkar से लेकर Yuvraj Singh तक, रोहित एंड कंपनी के सपोर्ट में उतरे, कहा- हमें अपनी…

नई दिल्ली: क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टीम इंडिया की मुश्किल समय में सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भारतीय टीम को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइन में 10 विकेट से हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की जमकर आलोचना हो रही है. भारतीय टीम 15 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी लेकिन सेमीफाइनल में ही उसका सफर खत्म हो गया. टीम इंडिया की हार के बाद दिग्गज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को सपोर्ट किया है.

सचिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ एक सिक्के के दो पहलू होते हैं. ऐसा ही जिंदगी के साथ है. यदि हम टीम की जीत को खुद की जीत की तरह जश्न मनाते हैं तो हमें टीम की हार पर भी ऐसा करना चाहिए. हमें उन्हें स्वीकार करना चाहिए. जिंदगी में दोनों चीजें साथ साथ चलती हैं.’


टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 168 रन बनाए. इंग्लैंड ने लक्ष्य को चार ओवर बाकी रहते बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और ओपनर एलेक्स हेल्स ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया.

युवराज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ हां, हमारी टीम जब भी मैदान पर उतरती है तो हम हर बार अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन यह बात स्वीकार करनी होगी कि कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब हमें परिणाम हमारे मुताबिक नहीं मिलेंगे. टीम जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में एकजुट होकर खेली, मुझे उसपर गर्व है. अब समय यह देखने का है कि कैसे आगे हम बेहतर कर सकते हैं और मजबूती से वापसी कर सकते हैं.’ भारतीय टीम ने सुपर 12 में 5 में से चार मैच जीतकर टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.

Share:

Next Post

उत्तराखंड के किसानों को सहकारिता विभाग दे रहा विदेश जाने का मौका, जानें वजह

Fri Nov 11 , 2022
उत्तराखंड: सहकारिता विभाग अब किसानों को विदेश भेजने की तैयारी में है. डिपार्टमेंट ने सभी सीडीओ, डीएम को अपने-अपने जिले से एक-एक प्रगतिशील किसान की लिस्ट देने को कहा है, जो अपने अपने फील्ड में अच्छा काम कर रहे हैं. ऐसे किसानों को उन्नत खेती के लिए विदेशों में विजिट करवाया जाएगा, साथ ही 10-10 […]