भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मिस्त्री को महिला व 3 साथियों ने हथौड़ी और डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा

  • खुले मैदान में फेंका शव कुत्तों ने चीथ दिया

भोपाल। कोलार (Kolar) इलाके में कल देर रात एक मिस्त्री की उसकी महिला रिश्तेदार ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर डंडे और हथौड़ी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव को घर से कुछ दूर पर एक खुले मैदान में फेंक दिया। जहां रातभर में कुत्तों ने उसके शव को नोंचकर खा लिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली महिला ने गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही पुलिस ने उसके साथियों को भी पकड़ लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी मर्ग कायम किया और उसे पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की जांच करने की बात कह रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज सुबह करीब साढेÞ़ छह बजे सूचना मिली कि दामखेड़ा में एक व्यक्ति की लाश को कुत्ते नोंच रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान मोहन के रूप में की, जो मिस्त्री का काम करता था। उसके शरीर का करीब तीस प्रतिशत हिस्सा कुत्ते नोंचकर खा चुके हैं। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उसकी महिला ने रिश्तेदार से रात में विवाद हुआ है। संदेह के आधार पर पुलिस ने महिला रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें पता चला कि करीब पांच साल पहले उसका पति गायब है। जिसकी गुमशुदगी भी थाने में दर्ज है। इसी बात को लेकर मृतक और महिला का विवाद होता रहता था। बीती रात करीब 12 बजे महिला ने विवाद के दौरान अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मोहन की डंडे और हथौड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। बाद में उसकी लाश को घर से करीब 500 मीटर दूर फेंक दिया था। टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया कि अभी पीएम कराने के बाद उसकी मौत की वजह साफ हो सकेगी, क्योंकि उसका शरीर जानवर पूरी तरह से नोंच चुके हैं। इसलिए स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी और पीएम रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

Share:

Next Post

बंद हुई 2000 के नोट कि छपाई, RBI ने लिया फैसला

Fri May 28 , 2021
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को देश में 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए थे। नोटबंदी के इस फैसले के बाद 500 रुपये और 2000 रुपये का नया नोट चलन में आया था। देश में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में वर्ष 2017-18 के दौरान रहे। […]