बड़ी खबर

बंद हुई 2000 के नोट कि छपाई, RBI ने लिया फैसला

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को देश में 500 और 1000 रुपये के नोट चलन से बाहर कर दिए थे। नोटबंदी के इस फैसले के बाद 500 रुपये और 2000 रुपये का नया नोट चलन में आया था। देश में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में वर्ष 2017-18 के दौरान रहे। इस दौरान बाजार में 2000 के 33,630 लाख नोट चलन में थे।

इनका कुल मूल्य 6.72 लाख करोड़ रुपये था। नोटबंदी के बाद बड़ी संख्या में जारी किए गए 2000 के नोट अब उतने चलन में नहीं रहे। इनकी संख्या में 9,120 लाख यानी 27% की कमी आई। इस तरह बाजार से 1.82 लाख रुपये के 2000 के नोट चलन से बाहर हो गए हैं।


वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ये जानकारी दी थी कि पिछले दो साल से 2000 रुपये के एक भी नोट की छपाई नहीं हुई है। दरअसल सरकार RBI के साथ बातचीत करने के बाद नोटों की छपाई को लेकर निर्णय करती है। अप्रैल 2019 के बाद से केंन्द्रीय बैंक ने 2000 का एक भी नोट नहीं छापा है। उसकी वार्षिक रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र है। तो कहां गए ये नोट?

RBI की वार्षिक रिपोर्ट में चलन से बाहर हुए इन 2000 के नोट की कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन केन्द्रीय बैंक ने साफ किया है कि उसने इनकी छपाई बंद कर दी है, इसलिए बैंक शाखाओं तक 2000 के नए नोट नहीं पहुंच रहे और ना ही लोगों को एटीएम से मिल रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि ऊंचे मूल्य के कारण 2000 के नोट कालेधन के रूप में जमा किए जा रहे हैं। 2016 में नोटबंदी के समय भी विशेषज्ञों को 4 से 5 लाख करोड़ रुपये की करेंसी के वापस नहीं आने की उम्मीद थी। हालांकि उसके बाद RBI ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि बंद किए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट में से लगभग 99% वापस आ गए।

Share:

Next Post

उद्धव और राज ठाकरे ने अपनी स्कूल टीचर के एक संदेश पर इस नेक काम के लिए मिलाया हाथ

Fri May 28 , 2021
मुंबई। महाराष्‍ट्र की राजनीति में कई दशकों से ठाकरे परिवार का वर्चस्‍व रहा है। वहीं अब ठाकरे परिवार के चचेरे भाईयों ने अपने राजनीतिक मतभेद भुलाते हुए एक नेक काम के लिए हाथ मिलाया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे अपनी स्‍कूल टीचर के एक संदेश पर एक वृद्धाआश्रम को मदद […]