देश

महिला ने मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, तो पड़ोसी ने कहा पहले मेरे साथ सो

नई दिल्ली। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ( Corona Virus) के संक्रमण से लोग जूझ रहे हैं जिनकी सहायता के लिए कई सामाजिक संगठन और लोग खुलकर सामने आ रहे हैं, किन्‍तु कुछ लोग ऐसे भी जो बीमारी की आड़ में सिर्फ अपना ही स्‍वार्थ देखते हैं। हाल ही में ट्विटर पोस्ट के जरिए एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ( Oxygen Cylinder ) के लिए मदद मांग रही एक युवती के सामने उसके पड़ोसी ने उसे अपने साथ सोने की शर्त रख दी।



जानकारी के मुताबिक भावरीन कंधारी नाम की एक ट्वटर यूजर (Twitter user) ने इस घटनाक्रम को ट्वीट कर सार्वजनिक किया। उन्होंने लिखा, मेरी एक दोस्त की बहन को उसके पिता के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी। उसके पड़ोसी ने सिलेंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा। इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है, जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है। ट्वीट करने के बाद भावरीन कंधारी ने कुछ पत्रकारों से इस मामले की पुष्टि भी की है। ऑक्सीजन सिलेंडर ( Oxygen Cylinder ) के बदले शर्मनाक शर्म रखने वाले पड़ोसी के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिख।

किसी ने कहा कि उसका नाम सार्वजनिक कर दिया जाए, ताकि उसे शर्म महसूस हो किसी ने लिखा कि उस शख्स के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया जाए, हालांकि हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

उज्जैन: सांसद ने पहले अपने स्टाफ को लगवा दी वैक्सीन, लोग रह गए खड़े, विवाद बढ़ा

Fri May 14 , 2021
उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना का सक्रमण (Global epidemic corona infection) जिस तरह फैल रहा है यह किसी से अछूता नहीं है जिसकी चपेट में हर व्‍यक्ति आ रहा है। इसी को खत्‍म करने के लिए एक तरफ जहां केंद्र सरकार पूरी ताकत से लगी हुई है तो वहीं राज्‍य सरकारें भी जी-जान से जुटी हैं। […]