img-fluid

8 मिनट के बाद फिर से जिंदा हो गई महिला, खुद ने बताया मौत का रहस्‍य

June 10, 2025

वाशिंगटन। मौत के बाद की दुनिया हर किसी के लिए रहस्य ही है। हालांकि कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जब लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने मौत के बाद का अनुभव किया है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के कोलोराडो (Colorado) में भी सामने आया है।

यहां 33 साल की महिला का दावा है कि उनकी 8 मिनट के लिए मौत हो गई थी। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रियाना लैफर्टी नाम की महिला मायोक्लॉनस डिस्टोनिया नाम की न्यूरोजॉजिकल बीमारी से जूझ रही थी। अचानक उनके शरीर ने काम करना बंद कर दिया और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हो चुकी है। इन आठ मिनट के दौरान के अनुभव को बाद में ब्रियाना ने साझा किया।


ब्रियाना ने कहा, मैं अचानक अपने भौतिक शरीर से अलग हो गई। मैं एकदम शांत थी लेकिन इतना अहसास था कि मैं मरी नहीं हूं। मुझे खुद की पूरी अनुभूति हो रही थी। इतना अनुभव इससे पहले मुझे कभी नहीं हुआ था। ब्रियाना ने बताया, मुझे एक आवाज सुनाई दी कि क्या मैं तैयार हूं। इसके बाद वह एक अंधेरे में डूब गई जहां बेहद शांति थी। ऐसे लगता था कि चारों ओर प्रेम पसरा है और उसे हर तरह के शारीरिक कष्ट से मुक्ति मिल गई है।


ब्रियाना ने बताया, मुझे एक गहरी शांति का अहसास हो रहा था। वहां कोई दर्द नहीं था। मैं वहां कई अन्य लोगों से भी मिली जो कि इंसान तो नहीं थे। हालांकि इंसान से मिलते-जुलते थे। वहां समय भी नहीं था। हालांकि हर चीज बहुत ही प्रसंगिक थी। मुझे ऐसा अनुभव हो रहा था कि इंसान के रूप में हमारे अनुभव कितने अस्थायी थे। ब्रियाना के मुताबिक मौत के बाद विचार एकदम से बदल जाते हैं। वहां एक ऐसी स्पेस था जहां नकारात्मकता अपने आप सकारात्मकता में बदल जाती है।

ब्रियाना ने कहा, डर के प्रति विचार ही बदल गए थे। मुझे अब किसी बात का डर नहीं था। इसके बाद अचानक मैं वापस आ गई। ब्रियाना के मुताबिक फिर से दुनिया में लौटने के बाद उसे कई तरह की परेशानियां हुईं। उन्हें चलने और बात करने में भी दिक्कत हो रही थी। पिट्यूटरी ग्लैंड में दिक्कत की वजह से उनकी ब्रेन सर्जरी भी करनी पड़ी। ब्रियाना ने कहा, अब सब कुछ साफ है कि आखिर मैं बीमार क्यों पड़ी थी। जो होता है किसी ना किसी उद्देश्य के लिए ही होता है। उन्होंने कहा, अब मुझे इस तरह के अनुभव से इसीलिए डर लगता है क्योंकि दुनिया में वापस आने के बाद बहुत परेशानी होती है।

Share:

  • PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठनात्मक चुनावों की सुगबुगाहट के बीच बैठकों का दौर

    Tue Jun 10 , 2025
    नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) में संगठनात्मक चुनावों (Organizational elections) की सुगबुगाहट के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है. सोमवार को पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President JP Nadda) ने पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और फिर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved