विदेश

पति के गले में पट्टा डालकर कुत्‍ते की तरह टहला रही थी महिला, जानिए फिर क्या किया Police ने

क्यूबेक । आपने अक्‍सर कुत्‍ते के गले में पट्टा डालकर टहलाते हुए देखा होगा, लेकिन आदमी के गले में पट्टा डालते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन कोरोना काल में दुनियाभर से ऐसी खबरें आती हैं जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो जाती हैं, अब एक खबर कनाडा के क्यूबेक राज्य से है जहां एक महिला ने कोरोना वायरस की पाबंदियों से बचने के लिए पति को गले में कुत्ते का पट्टा डालकर टहलाने ले गई।
जब मामला सोशल मीडिया पर मामला वायरल हुआ तो पुलिस ने नहीं बच सकी और महिला के साथ उसके पति पर भारी भरकम जुर्माना लगाया। सोशल मीडिया पर महिला के इस अजीबोगरीब प्रयोग का खूब मजाक उड़ रहा है।

दरअसल, हुआ ये कि गत दिवस महिला अपने पति तो टहलाने क्यूबेक की सड़कों पर ले गई। लेकिन वहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए रात के आठ बजे से करीब पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं कुछ चीजों को छूट दी गई है, इसमें कुत्ता टहलाना शामिल है।
महिला जब अपने पति को गले में कुत्ते की रस्सी डालकर टहलाने ले जा रही थी तो पुलिस उसे पकड़ा और सवाल किया तो उसने अपने पति की तरफ इशारा किया और कहा कि वह कुत्ते को घुमाने ले जा रही है।
पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उस पर और उसके पति पर करीब 87-87 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस ने कहा कि जोड़े ने पुलिस से सहयोग नहीं किया जिस कारण उन पर जुर्माना लगाया गया।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में सरकारों ने कुछ पाबंदियां लगा रखी हैं जिससे लोगों को कोरोना से बचाया जा सके, लेकिन लोग अपनी अजीब हरकतों से बाज नहीं आते। ऐसे में पुलिस उनको अच्छे से सबक सिखाती है। 

Share:

Next Post

मुरैना जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 24 हुई

Thu Jan 14 , 2021
भोपाल । मध्‍य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या अब 24 पर पहुंच गई है, बुधवार देर रात छैरा गांव से 2 बालमीक तथा एक यादब का शव लाया गया । छैरा निवासी, कैलाश बाल्मीकि रायपुरा उत्तरप्रदेश से रिश्तेदारी में आया था, हालांकि सरकार ने मुरैना कलेक्टर व पुलिस […]