• img-fluid

    कॉलेज छात्रा से मोहल्ले के युवक ने की दोस्ती,प्यार… फिर किया बलात्कार

  • May 14, 2022

    • शादी का झांसा देकर आरोपी ने कई महीनों तक लूटी पीडि़ता की अस्मत

    भोपाल। एक ही इलाके में रहने के कारण कॉलेज की छात्रा की युवक से दोस्ती हो गई। दोस्ती जब प्रेम प्रसंग में बदली तो युवक ने शादी का झांसा देते हुए छात्रा का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। शारीरिक संबंध बनाते समय उसने छात्रा के अश्लील फोटो भी ले लिए। यह फोटो उसने अपने दोस्तों को दिखाकर युवती को बदनाम भी कर दिया। पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया। इंकार सुनने के बाद छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    


    टीटी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती मूलत: नसरुल्लागंज इलाके की रहने वाली है। 2016 में वह पढ़ाई करने के लिए भोपाल आई तथा कमला नगर थानाक्षेत्र की बस्ती में रहने लगी। उसी समय उसकी पहचान राहुल कालवे नाम के युवक से हो गई। वह सीहोर जिले के एक गांव का रहने वाला था तथा कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आया था। दोनों एक ही कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते थे, लेकिन छात्रा को उक्त कॉलेज में दाखिला मिल गया लेकिन युवक को नहीं। वह दूसरे कॉलेज में पढऩे लगा। दोनों के बीच की दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में बदल गई। अगस्त 2016 में युवक छात्रा को लेकर पंचशील नगर स्थित अपने घर पहुंचा। यहां पर उसने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद उसने छात्रा को शादी करने का झांसा दे दिया। जल्द ही शादी कर लेने का वादा करते हुए वह छात्रा का शारीरिक शोषण करता रहा। छात्रा जब भी शादी करने के लिए दबाव डालती थी तो वह नौकरी लगने तक रुकने का इंतजार करने की बात कहकर टाल देता था। इस तरह से पिछले साल 6 साल से वह शादी करने का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। शारीरिक संबंध बनाते समय राहुल ने छात्रा के अश्लील फोटो ले लिए साथ ही वीडियो बना लिया। पिछले दिनों छात्रा को पता चला कि राहुल ने यही अश्लील फोटो अपने दोस्तों को दिखा दिए। यह बात पता चलते ही छात्रा ने राहुल पर जल्द से जल्द से शादी करने का दबाव डाला। इस बार राहुल ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद छात्रा ने मामले की शिकायत टीटी नगर थाने में कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    कंबल का फंदा तैयार कर लगाई फांसी, ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों की जांच शुरु

    Sat May 14 , 2022
    भाभी से छेडख़ानी, मारपीट के आरोप में धरा गया था मृतक भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाने के हवालात में आज तड़के सवा पांच बजे युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मामले की न्यायिक जांच कराई जा रही है। प्रारंभिक तौर पर ड्यूटी पर मौजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved