मुंबई (Mumbai) । बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के पिता के घर चोरी हो गई है। घर से 72 लाख रुपये की चोरी हुई है। सोनू निगम (Sonu Nigam) के पिता ने ड्राइवर रेहान पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक अगम कुमार और निकिता ने अपनी सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। रेहान बैग लिए नजर आ रहा हैं। अगम कुमार का अनुमान है कि रेहान के पास घर की डुप्लीकेट चाबी होगी। इसके बाद लॉकर से 72 लाख रुपये गायब कर दिए। उसने 19 मार्च और 20 मार्च को यह चोरी की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved