मध्‍यप्रदेश

मप्र में 8वीं तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं

ऑनलाइन कक्षा के दौरान प्रोजेक्ट के आधार पर मिलेंगे अंक
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पहली से 8वीं तक के छात्रों को इस बार जनरल प्रमोशन (General Promotion) नहीं दिया जाएगा। इस बात की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) की तरफ से दी गई है, जिसके मुताबिक इस बार छात्रों का मूल्यांकन प्रोजेक्ट के आधार पर किया जाएगा।


कोरोना काल में पहली से 8वीं तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चली थीं। इस दौरान सभी विषय में 40 अंक का प्रोजेक्ट वर्क (Project Work) जोड़ा गया था। इस प्रोजेक्ट वर्क को छात्रों के घरवालों की मदद से पूरा करना था। अब इसी के आधार पर उनका मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार मध्यप्रदेश बोर्ड की तरफ से 9वीं से 11वीं के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है, वहीं 9वीं और 11वीं की परीक्षा तय समय के अनुसार ही होगी। नए सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है, जिसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 8वीं तक के स्कूलों को खोलने के लिए बीते दिनों आदेश दिया था, पर बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से अभी 8वीं तक के स्कूलों को खोलने को लेकर संशय बना हुआ है।


वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोडक़र अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं लेने का फैसला लिया है। सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आफलाइन मोड में ली जाएंगी। इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार किए जाएंगे।

Share:

Next Post

INDORE : केएस सिटी के कर्ताधर्ताओं पर आज होगी FIR

Wed Mar 24 , 2021
  प्रशासन ने भूखंड पीडि़तों के बयान करवाए… रहवासी संघ का कहना – गार्डन की जमीन कैसे छोड़ दें… पूरी रजिस्ट्री ही करवाएंगे शून्य इन्दौर। देवी अहिल्या गृह निर्माण (Devi Ahilya House Building) की कालोनी अयोध्यापुरी (Ayodhyapuri) में अवैध रूप से खरीदी 1.47 एकड़ जमीन केएस सिटी (KS City) से सरेंडर करवाई गई, लेकिन कोर्ट […]