बड़ी खबर

राहुल से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ में हो सकता है फेरबदल


नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में सियासी उठापटक जोरो पर है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) और टी.एस. सिंह देव (TS Singh Dev) से मुलाकात (Meeting) के बाद पोर्टफोलियो में फेरबदल (Reshuffle) हो सकता है।


सिंह देव को कैबिनेट में अधिक महत्व दिया जा सकता है और संभावना है कि उन्हें जल्द ही एक पोर्टफोलियो आवंटित किया जा सकता है। वर्तमान में उनके पास स्वास्थ्य विभाग है। सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी दोनों नेताओं के बीच के मुद्दों से काफी परेशान हैं और उन्होंने महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल से इसे जल्द ही सुलझाने को कहा है। ऐसा कहा जाता है कि सिंह देव को वित्त विभाग आवंटित किया जा सकता है, जबकि अंतिम निर्णय सोनिया गांधी द्वारा लिया जाएगा और एक समझौता सूत्र तैयार होने के बाद नेताओं से मिलने की संभावना है।
राहुल गांधी के साथ बैठक में, सिंह देव ने शिकायतों को सामने रखा और अमरजीत भगत के खिलाफ शिकायत की।

इस बीच बुधवार को बैठक के बाद दिल्ली से लौटने पर बघेल का रायपुर में जोरदार स्वागत हुआ। सिंह देव द्वारा बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की मांग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जब सोनिया और राहुल मुझे आदेश देंगे तो मैं पद छोड़ दूंगा। 2 से 2.5 साल की योजना के बारे में बात करने वाले राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कभी सफल नहीं होंगे।”
मंगलवार को राहुल गांधी के आवास पर करीब ढाई घंटे तक बैठक चली। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई है।”
पुनिया ने राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में शामिल रहे।इन दोनों नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक तब हुई, जब देव के राज्य में शीर्ष पद के लिए कथित दावों के बीच बारी-बारी से मुख्यमंत्री पद की मांग की गई थी।

बघेल और देव के बीच मतभेदों की कई खबरें थीं। बाद में मुख्यमंत्री बघेल को बदलने के लिए महीनों तक पैरवी की गई। 27 जुलाई को, देव ने यह कहते हुए विधानसभा से बहिष्कार किया, ‘यह बहुत ज्यादा है’ जब विपक्ष ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के आरोपों की हाउस पैनल जांच की मांग को लेकर हंगामा किया कि उन पर हमले के पीछे मंत्री थे।
देव और बघेल राष्ट्रीय राजधानी के कई दौरे कर रहे हैं। देव, रिकॉर्ड के लिए, कहते हैं कि “सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी फैसला करेंगे।” अपनी यात्रा के बाद, बघेल इस साल जुलाई में राष्ट्रीय राजधानी भी पहुंचे थे।

Share:

Next Post

दिल्ली में कोविड अधिकारी और एक सिविल डिफेंस कर्मी घूस ने के आरोप में गिरफ्तार

Thu Aug 26 , 2021
दिल्ली की एन्टी करप्शन ब्रांच (Anti Corruption Branch) ने एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट रैंक के कोविड अधिकारी और एक सिविल डिफेंस कर्मी को 50 हजार रुपये की उगाही करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्रांच ने शिकायत मिलने के बाद दक्षिण दिल्ली के एक होटल में टीम बनाकर उस वक़्त रेड की जब ये […]