img-fluid

‘ना दबाव रहा न ही मौके छीने गए’, एक्टर बनने की पसंद पर बोले ईशान खट्टर

May 24, 2025

डेस्क। ईशान खट्टर अपनी बेहतरीन अदाकारी से बॉलीवुड में लगातार अपनी पहचान बना रहे हैं। साल 2017 में माजिद मजीदी की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ से उन्होंने एक्टिंग में डेब्यू किया है। इसके बाद उन्होंने लोगों पर अपनी अदाकारी का जादू दिखाया है। अब ईशान अपनी आगामी फिल्म ‘होमबाउंड’ के साथ एक बार फिर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं।

जूम के साथ बातजीत में ईशान ने खुलासा किया कि अभिनय में उनका कदम पूरी तरह से उनकी अपनी पसंद थी। उन्होंने बताया कि उन्हें कभी भी अभिनेता बनने के लिए मजबूर नहीं किया गया था उन्होंने कहा ‘ऐसा कभी नहीं हुआ कि मुझ पर थोपा गया कि तुम्हें अभिनेता बनना है, न ही मुझसे यह मौका छीना गया कि मैं यह नहीं कर सकता।’ इसी बातचीत में ईशान ने अपने जीवन के निजी पहलुओं के बारे में भी बात की।


ईशान खट्टर हाल ही में प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित ‘द रॉयल्स’ में नजर आए थे। सीरीज में ईशान की अदाकारी और उनके लुक की खूब चर्चा हुई। वह इसमें शर्टलेट हुए। नेटफ्लिक्स पर 9 मई से शुरू हुई आठ-एपिसोड की इस सीरीज में भूमि पेडनेकर, जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरियो और दूसरे लोगों ने अदाकारी की है।

अब ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा हैं। इस फिल्म का विश्व प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ था। नीरज घेवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को कान में अच्छी प्रतिक्रिया मिली। प्रोग्राम में उपस्थित लोगों ने 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाईं। फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचा दी है। निर्माताओं ने अभी तक भारत में इसकी रिलीज की तारीख का एलान नहीं किया है।

Share:

  • भारत में मानसून ने दी दस्तक, केरल में शुरू हुई झमाझम बारिश, कई बड़े शहरों में भी ऑरेंज अलर्ट

    Sat May 24 , 2025
    नई दिल्ली. मानसून (Monsoon) ने केरल (Kerala) में दस्तक (arrived) दे दी है. यह भारत (India) की मुख्य भूमि पर पिछले 16 वर्षों में मानसून का सबसे पहले आगमन है. इस बार अपने तय वक्त से 8 दिन पहले ही मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है. भारत के मौसम विभाग (Meteorological Department) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved