जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

सेहत के लिए बेहद लाभकारी है ये 3 जूस, आंखों की रोशनी बढ़ानें के साथ मिलेंगे कई फायदें


आंखों में दर्द होना व्यस्त लाइफस्टाइल, खानपान की लापरवाह आदतें, निरंतर और अत्यधिक मोबाइल, टीवी और लैपटॉप का इस्तेमाल के कारण आम हो गया है। स्क्रीन के साथ हमारा संपर्क बहुत ज्यादा हो गया है। उसका आंखों पर बड़ा प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से आंखों की रोशनी (eyesight) कमजोर होने लगती है। ऐसी स्थिति में आपके इच्छा के खिलाफ भी चश्मा पहनना जरूरी हो जाता है। बच्चों की नजर कमजोर होने के पीछे बाहर खेलने के बजाए मोबाइल पर ज्यादा समय बिताना, वीडियो गेम्स खेलना है। इससे उनकी आंखों की रोशनी समय से पहले खराब हो जाती है।

खानपान की आदतों का आपकी सेहत में बड़ी भूमिका होती है। खराब डाइट और लाइफस्टाइल की पसंद भी आपकी आंख की रोशनी को बुरी तर प्रभावित करती है। कुल मिलाकर संतुलित डाइट, हरी पत्तेदार सब्जियां, संतरा खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि उसमें कैरोटीनॉयड और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। आप अपनी नजर को स्वस्थ रखने के लिए अपनी डाइट में इन जूस को शामिल कर सकते हैं।

गाजर का जूस-
गाजर का जूस आंख की रोशनी के लिए बेहद मुफीद समझा जाता है। गाजर में विटामिन ए होता है जो आंख की रोशनी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गाजर का जूस पीने से नजर तेज होती है और जल्द ही चश्मे से आप छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप चाहें, तो गाजर का जूस के साथ टमाटर का जूस भी मिला सकते हैं।

पालक का जूस-
हरी पत्तेदार सब्जियां (green leafy vegetables) आंख की रोशनी सुधारने में मदद करती हैं। ये न सिर्फ आंखों के लिए फायदेमंद हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी। विशेषकर पालक का जूस बहुत स्वस्थ है। आप एक ग्लास पालक का जूस अपनी डाइट में रोजाना शामिल करते हैं, तो आपकी नजर धीरे-धीरे बेहतर होने लगेगी। पालक विटामिन ए (Vitamin A), विटामिन सी, विटामिन के, मैग्नीशियम, मैग्नीज और आयरन (manganese and iron) में भरपूर होता है।



आंवला का जूस-
आंवला का जूस आंख की रोशनी बढ़ाने में बहुत मददगार है। आंवला में विटामिन सी (vitamin C) होता है जो आंखों के लिए फायदेमंद है। आप आंवला को किसी भी शक्ल में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहें, तो कच्चा भी खा सकते हैं। आप आंवला का जैम, मुरब्बा या कैन्डी भी बना सकता हैं। उसका जूस आंख की नजर सुधारने के लिए बहुत प्रभावी है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें । ।

Share:

Next Post

भारत में कोविड की मंदी के कारण वैश्विक शिशु मृत्यु एक तिहाई से ज्यादा

Tue Aug 24 , 2021
नई दिल्ली। भारत (India) में कोविड-19 के दौरान आर्थिक मंदी (Covid slowdown) के कारण 2020 में वैश्विक शिशु मृत्यु (Global infant deaths)का एक तिहाई से अधिक (More than One third) हिस्सा दर्ज किया गया (Were recorded) है। इसकी जानकारी विश्व बैंक के शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन से सामने आई है। ऑनलाइन […]