जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता, फायदे की जगह हो जाएगा नुकसान


डेस्क: पपीता एक ऐसा फल है जिसे भारत में खूब खाया और पसंद किया जाता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इसके नियमित सेवन की सलाह देते हैं, लेकिन अगर इसे जरूरत से ज्यादा खा लिया जाए तो फायदे की जगह नुकसान पहुंच सकता है. वहीं कुछ खास तरह के लोगों या बीमारी से जूझ रहे इंसानों को इस फल से दूरी बना लेनी चाहिए. भले ही पपीता में फाइबर, विटामिन सी जैसे रिच न्यूट्रिएंट्स होते हैं, लेकिन फिर भी ये फल कई लोगों के लिए हानिकारक है.

इन लोगों को नहीं खाना चाहिए पपीता

1. किडनी स्टोन के मरीज : पपीता (Papaya) विटामिन सी का रिच सोर्स है. अगर ये न्यूट्रिएंट कैल्शियम के साथ मिल जाए तो परेशानी पैदा कर सकता है. जो लोग किडनी स्टोन (Kidney Stones) की समस्या का सामना कर रहे हैं वो इस फल को न खाएं.


2. इस तरह की दवाई खाने वाले लोग : अगर आप ब्लड थिनर मेडिसिन (Blood Thinner Medicine) ले रहे हैं तो फर्मेंटेड पपीता (Papaya) आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. अक्सर दिल की बीमारियों से जुड़े लोग ये दवाई लेते हैं, ताकि ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत न आए. अगर ऐसे मरीज पपीता खाते हैं तो चोट लगने पर खून आसानी से बहने लगता है.

3. दमा के मरीज : अगर आपको सांस फूलने की शिकायत है तो पपीता (Papaya) से दूरी बना लें. इस फल में मौजूद एंजाइम दमा (Asthma) के मरीजों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.

4. प्रेग्नेंट महिलाएं : कई हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्रेग्नेंट महिलाओं (Pregnant Woman) को पपीता (Papaya) बिल्कुल नहीं खाना चाहिए क्योंकि ये उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

5. एलर्जी से परेशान लोग : अगर आप एलर्जी (Allergy) जैसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो पपीता (Papaya) बिल्कुल भी न खाएं, क्योंकि इसमें मौजूद पैपाइन तत्व परेशानी में इजाफा कर सकतें हैं और आपको स्किन में खुजली या जलन हो सकती है.

Share:

Next Post

अब एक दिन में होगी अमरनाथ यात्रा, हेलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल शुरू; ऐसे उठाएं लाभ

Fri Jun 17 , 2022
नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा के लिए अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यात्री घर बैठे अमरनाथ यात्रा की पूरी प्लानिंग कर सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग पोर्टल शुरू कर दिया गया है. जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रा […]