बड़ी खबर व्‍यापार

लगातार तीसरे महीने एफपीआई ने भारतीय बाजार में किया भारी निवेश

मुम्बई। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफपीआई) ने भारतीय बाजार में लगातार तीसरे महीने निवेश किया है। दिसम्बर माह में एफपीआई ने 68,558 रुपये का निवेश किया है।

डिपोजिटरीज आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने दिसम्बर माह में शेयरों में 62,016 करोड़ रुपये निवेश किये,जबकि बांड में 6,542 करोड़ रुपये लगाये। एफपीआई ने नवम्बर माह में इक्विटी में सर्वाधिक 60,358 करोड़ रुपये निवेश किये थे।

आंकड़े के अनुसार एफपीआई अक्टूबर और नवम्बर में शुद्ध रूप से निवेशक रहे थे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अक्टूबर में 22,033 करोड़ रुपये तथा नवम्बर में 62,951 करोड़ रुपये निवेश किये।

उल्लेखनीय है कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड द्वारा एफपीआई आंकड़ा उपलब्ध कराये जाने के बाद से इक्विटी खंड में यह सर्वाधिक निवेश है।

Share:

Next Post

मप्र हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधिपति बने मोहम्मद रफीक

Sun Jan 3 , 2021
भोपाल। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति मोहम्मद रफीक को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति की शपथ राजभवन में दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को सांदीपनि सभागार राजभवन में किया गया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री […]