खेल

तीसरा टेस्ट: चौथे दिन का खेल बारिश में धुला, इंग्लैंड को हराने के लिए वेस्टइंडीज को चाहिए 389 रन

मैनचेस्टरः इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल टेस्ट बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया। वेस्टइंडीज को अब भी मैच जीतने के लिए 389 रन की जरुरत है। टीम के क्रैग ब्रैथवेट 2 और शाई होप 4 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 8 विकेट लेने हैं।

दरअसल, इंग्लैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का टारगेट रखा है। मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 10 रन बना लिए थे। बारिश के कारण चौथे दिन का खेल नहीं हो पाया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना सकी, जिससे इंग्लिश टीम को 172 रन की बढ़त मिल गई थी। इस लिहाज से इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित करते हुए मैच के तीसरे दिन ही 399 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।

Share:

Next Post

ब्राजील में 23000 नए केस सामने आने के साथ फिर हुई 600 लोगों की मौत

Tue Jul 28 , 2020
ब्रासीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 23 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किये गये तथा 600 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 23284 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,42,375 […]