विदेश

ब्राजील में 23000 नए केस सामने आने के साथ फिर हुई 600 लोगों की मौत


ब्रासीलिया । ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 23 हजार से अधिक नये मामले दर्ज किये गये तथा 600 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 23284 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,42,375 हो गयी। वहीं इस दौरान 614 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 87,618 हो गया।

यहां पर इससे एक दिन पहले इस संक्रमण के 24578 नये मामले दर्ज किये गये थे, जबकि 555 मरीजों की मौत हुी थी। वहीं, इजरायल में कोरोना वायरस के 2029 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 63985 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी।

इजरायल में यह तीसरी बार है जब एक दिन में दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही चार और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 474 हो गयी है जबकि 311 लोग गंभीर अवस्था में भर्ती है। यहां फिलहाल 739 मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इस बीच 108 और मरीजों के स्वस्थ्य होने से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 27133 हो गयी है जबकि 36378 सक्रिय मामले है। इससे पहले मंत्रालय ने कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए स्मार्टफोन एप्पलीकेशन लांच किया था।

Share:

Next Post

मैं किसी वर्दी वाले को मारने का बहाना नहीं दूंगाः उमर अब्दुल्ला

Tue Jul 28 , 2020
नई दिल्‍ली। जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्रशासित प्रदेश में बदले जाने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह राज्य का दर्जा बहाल होने तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्‍होंने यह भी कहा, ‘जो कुछ हुआ है, उसके खिलाफ मैं आवाज उठाऊंगा। जो हुआ है […]