img-fluid

फिल्म डॉन में अमिताभ बच्चन से ज्यादा इस एक्टर को मिली थी फीस

July 04, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म डॉन (Don) आज तक फैंस की फेवरेट है। इस फिल्म में अमिताभ लीड रोल में थे, लेकिन उनसे ज्यादा फीस एक सपोर्टिंग एक्टर को मिली है।



अमिताभ बच्चन फिल्म डॉन
अमिताभ बच्चन अपने समय के पॉपुलर एक्टर थे। इतना ही नहीं आज भी बिग बी को बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है। उनकी एक्टिंग के सामने सब फीके पड़ जाते हैं। अमिताभ अपने समय में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले एक्टर्स में से एक थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म डॉन में उनसे ज्यादा फीस, सपोर्टिंग एक्टर ने ली थी।

प्राण
जिस एक्टर की यहां बात हो रही है वह हैं प्राण। प्राण ने फिल्म में साइड रोल किया था, लेकिन कहा जाता है कि उन्होंने बिग बी से ज्यादा फीस ली थी यानी प्राण सबसे महंगे एक्टर थे फिल्म में।

स्टार कास्ट ने कम ली फीस
हालांकि सिनेमाटोग्राफर नरिमण ईरानी के कर्ज में होने की वजब से फिल्म की सभी कास्ट ने उनकी मदद करने के लिए अपनी आधी फीस कम कर दी थी इसमें अमिताभ और जीनत भी शामिल थे।

कितनी थी अमिताभ की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ को फिल्म के लिए ढ़ाई लाख रुपये में साइन किया था, लेकिन उन्होंने डेढ़ लाख जाने दिए। जीनत ने भी अपने डेढ़ लाख कम कर दिए थे फीस से।

प्राण की फीस
वहीं प्राण को रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 लाख रुपये मिले थे जबकि उन्होंने भी अपने पैसे कम किए थे।

40 पान खाए
बता दें कि इस फिल्म का पॉपुलर गाना था खाइके पान बनारव वाला। इस गाने को ठीक से करने के लिए बिग बी ने 40 पान खाए थे। इस गाने के चक्कर में उनके मुंह में कई कट्स लग गए थे।

इन एक्टर्स ने रिजेक्ट की फिल्म
रिपोर्ट्स यह भी हैं कि इस फिल्म के लिए पहले धर्मेंद्र, जीतेंद्र और देव आनंद को ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थीं।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 1 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 7.20 करोड़ की कमाई की थी।

Share:

  • भारत के ब्रह्मोस मिसाइल हमले पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के करीबी का बड़ा खुलासा, जानें...

    Fri Jul 4 , 2025
      नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के खास सलाहकार और वरिष्ठ नेता राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने खुलासा किया है कि भारत ने जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos missile) दागी थीं, तो इसके बाद पाकिस्तान की सेना के पास ये तय करने के लिए सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved