मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म डॉन (Don) आज तक फैंस की फेवरेट है। इस फिल्म में अमिताभ लीड रोल में थे, लेकिन उनसे ज्यादा फीस एक सपोर्टिंग एक्टर को मिली है।
प्राण
जिस एक्टर की यहां बात हो रही है वह हैं प्राण। प्राण ने फिल्म में साइड रोल किया था, लेकिन कहा जाता है कि उन्होंने बिग बी से ज्यादा फीस ली थी यानी प्राण सबसे महंगे एक्टर थे फिल्म में।
स्टार कास्ट ने कम ली फीस
हालांकि सिनेमाटोग्राफर नरिमण ईरानी के कर्ज में होने की वजब से फिल्म की सभी कास्ट ने उनकी मदद करने के लिए अपनी आधी फीस कम कर दी थी इसमें अमिताभ और जीनत भी शामिल थे।
कितनी थी अमिताभ की फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ को फिल्म के लिए ढ़ाई लाख रुपये में साइन किया था, लेकिन उन्होंने डेढ़ लाख जाने दिए। जीनत ने भी अपने डेढ़ लाख कम कर दिए थे फीस से।
प्राण की फीस
वहीं प्राण को रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 लाख रुपये मिले थे जबकि उन्होंने भी अपने पैसे कम किए थे।
40 पान खाए
बता दें कि इस फिल्म का पॉपुलर गाना था खाइके पान बनारव वाला। इस गाने को ठीक से करने के लिए बिग बी ने 40 पान खाए थे। इस गाने के चक्कर में उनके मुंह में कई कट्स लग गए थे।
इन एक्टर्स ने रिजेक्ट की फिल्म
रिपोर्ट्स यह भी हैं कि इस फिल्म के लिए पहले धर्मेंद्र, जीतेंद्र और देव आनंद को ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी थीं।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 1 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 7.20 करोड़ की कमाई की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved